फर्जी डॉक्टर पीएमसीएच में आला लगाए पकड़ा गया है. इमरजेंसी के ऊपर बने बर्न वार्ड में एक नकली डॉक्टर तीन घंटे तक घूमता रहा. वह आला लटकाए और एप्रन पहने हुए था. उसने ऐसा हुलिया बना रखा थी कि पहली बार में किसी को शक नहीं हुआ.
ब्रेकिंग | गायत्री प्रसाद प्रजापति को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची उनके निवास
काफी देर तक वह मरीजों और उनके परिजनों से बात करता रहा. इसी बीच वह पैसे भी मांगता. इस पर कुछ मरीजों के परिजनों को शक हुआ, तो उन्होंने इमरजेंसी में तैनात जवानों को बताया. इसके बाद छानबीन हुई, तो हकीकत सामने आई. जवानों ने नकली डॉक्टर को धर दबोचा. 22 साल का मो. आसिफ डॉक्टर नहीं बल्कि सड़क छाप ठग निकला. वह सब्जीबाग का रहने वाला है.
आसिफ गले में आला लटकाए हुए था. उसके हाथ में गल्ब्स, सूई, ब्लड निकालने वाला वायल और र्सींरज था. पीरबहोर पुलिस ने नकली डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, बर्न वार्ड में आसिफ कुछ मरीज के परिजनों से पैसे मांग रहा था. यहीं पर बमबारी में घायल हुए छात्रों का इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है.
गुजराती गधों पर भाजपा सांसद की सीएम अखिलेश को नसीहत
जब नकली डॉक्टर को पैसों के लेन-देन की बात करते सुना तो इनके परिजनों को शक हुआ. तत्काल उन्होंने पीएमसीएच के सुरक्षा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर धनंजय सिंह को इसकी खबर दी. दारोगा ने मौके पर पहुंचकर जब छानबीन की तो सच्चाई सामने आ गयी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS