देहरादून: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित विशाल विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और जनता से देवभूमि के नाम को कलंकित करने वाली कांग्रेस की हरीश रावत सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में अटल जी के स्वप्न को साकार करने वाली विकासोन्मुखी सरकार बनाने की जरूरत है और वह सरकार केवल भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार ही दे सकती है।
पढ़िए नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड रैली के 10 बड़े बयान
इसे भी पढ़िए: विजय संकल्प रैली में बोले पीएम मोदी, वाजपेयी जी की देन है उत्तराखंड, कांग्रेस ने कर रखा है कलंकित
1 उत्तराखंड में भ्रष्टाचार को अदालतों में सिद्ध किये जाने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह ऐसी चीज है जिसे पूरे देश ने टेलीविजन पर देखा है। अगर कोई गलती हो तो आत्मा रोती है लेकिन इतना सब होने के बावजूद यहां के मुखिया को कोई अफसोस नहीं है।
2 देवभूमि को दागी कांग्रेस सरकार ने कलंकित करके रखा है, इससे देवभूमि उत्तराखंड को बचाना है। पूरी देवभूमि पर लोगों गर्व करना चाहिए, इसके लिए हमें ऐसी सरकार बनानी होगी, जिससे लोग देवभूमि गर्व कर सके।
3 मैने गरीबी का जीवन जीया है, इसलिए गरीबों की पीड़ा समझता हूं। आप मुझे आशीर्वाद दें, देवभूमि में एक मजबूत सरकार दें, मैं आपके सपने पूरा करूँगा।
4 उत्तराखंड को श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने इस क्षेत्र का भाग्य बदलने के लिए बनाया था, अब अगले पांच साल इसे संवारने का वक्त आया है। उन्होंने कहा कि मैंने अटल जी के सपने को पूरा करने का बीड़ा उठाया है।
5 केन्द्र सरकार ने 12,000 करोड रुपये की लागत से ऑल वेदर रोड परियोजना का शिलान्यास किया है ताकि चार धामों के दर्शन को आने वाले हर श्रद्धालु अपने भ्रमण का आनंद ले सकें और सुरक्षित घर वापस लौट सकें।
6 केंद्र में मंत्री होने तथा हर मां के बेटे के सैन्य बलों में जाने वाले राज्य का निवासी होने के बावजूद यहाँ के मुखिया ने दशकों से लटके पड़े वन रैंक वन पेंशन को तेजी से लागू करने के लिये कुछ नहीं किया।
7 हमने ओआरओपी देने का वादा किया था, इसके लिए बारह हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जबकि कांग्रेस ने महज पांच सौ करोड़ रूपये देने की बात कह कर सेना के जवानों की वीरता का अपमान किया था।
8 हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करके दिखा दिया कि वह क्या करने की क्षमता रखती हैं, फिर भी कुछ लोग ये नहीं मानते और राजनीति करते रहते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े करके विपक्ष ने देश की सेना का अपमान किया है।
9 8 नवम्बर के बाद से अब तक कुछ लोग सो नहीं सके हैं क्योंकि मैंने उनकी लूट बंद कर दी है। मुझे काले धन और भ्रष्टाचार की जुगलबंदी को खत्म करना है।
10 मेरी लड़ाई बड़े पद पर बैठकर गरीब को लूटने वालों से है। छोटे व्यापारी जल्दी गलती नहीं करते, मैं उन्हें आश्वस्त करता हूँ कि उनकी सुरक्षा का काम मेरा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS