लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के जालौन और फूलपुर में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया और राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी सरकार बनाने की अपील की।
सपा, बसपा ने कर दिया बुन्देलखण्ड को तबाह
प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड को सपा और बसपा ने बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को परमात्मा ने सबकुछ दिया है लेकिन उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा की ऐसी सरकारें बनीं जिसके विधायकों, मंत्रियों एवं मुख्यमंत्रियों ने बुंदेलखंड को तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के अलग-अलग पहलू हैं, इन सभी ने बुंदेलखंड के साथ अन्याय किया है, ये बरसों तक बुंदेलखंड को लूटते रहे, इसे विकास से महरूम रखा।
इसे भी पढ़िए: अखिलेश ने की बिग बी से अपील, न करें गुजरात के गधों का प्रचार
उन्होंने कहा कि यदि बुंदेलखंड को विकास पर लाना है तो लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह का भाजपा के विकास का इंजन लगाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड की समस्याओं के निदान के लिए एक स्वतंत्र ‘बुंदेलखंड विकास बोर्ड’ का गठन किया जाएगा और सीएम ऑफ़िस से इसका वीकली हिसाब माँगा जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस आज़ादी के इतने दिनों बाद भी बुंदेलखंड को पीने का पानी तक नहीं दे पाए।
उन्होंने कहा कि जो बुंदेलखंड को टेकेन फॉर ग्रांटेड मानते हैं, उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि जहां की धरती में पानी-खनिज की ताकत है, वहां का विकास क्यों नहीं हुआ, इसका कारण है- अवैध खनन और हम इसे रोकने के लिए कानून लाएंगे।
पढ़िए नरेंद्र मोदी के जालौन रैली के 15 बड़े बयान
1 यूपी में तीन चरणों की वोटिंग से साफ़ हो गया है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है।
2 यूपी में जैसे ही भाजपा की सरकार बनेगी, छोटे एवं सीमांत किसानों के सभी कृषि ऋण माफ़ कर दिए जायेंगें।
3 उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड की समस्याओं के निदान के लिए एक स्वतंत्र ‘बुंदेलखंड विकास बोर्ड’ का गठन किया जाएगा और सीएम ऑफ़िस से इसका वीकली हिसाब माँगा जाएगा।
4 जो बुंदेलखंड को टेकेन फॉर ग्रांटेड मानते हैं, उन्हें सबक सिखाने का वक्त आ गया है। जहां की धरती में पानी-खनिज की ताकत है, वहां का विकास क्यों नहीं हुआ, इसका कारण है- अवैध खनन और हम इसे रोकने के लिए कानून लाएंगे।
5 सरकार गरीबों के लिए होती है, लेकिन सपा-बसपा की सरकार लूटने वालों के लिए होती है। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद गैरकानूनी काम करने वालों के खिलाफ स्पेशल सेल बनाया जाएगा और उन पर कार्रवाई की जायेगी।
6 सपा, बसपा और कांग्रेस अपनी इज्ज़त बचाने के लिए चुनाव मैदान में हैं, हम उत्तर प्रदेश का भाग्य बदलने के लिए चुनाव मैदान में हैं।
7 आये दिन कोर्ट को आपके खिलाफ बोलना पड़ता है, ये आपका काम नहीं, कारनामा बोलता है, अखिलेश जी, अगर आप का काम बोल रहा होता तो फिर इलाहाबाद हाई कोर्ट को क्यों बोलना पड़ता।
8 सपा और कांग्रेस का गठबंधन उत्तर प्रदेश को बेहाल कहने वाले और बेहाल करने वाले का गठबंधन है।
9 बसपा का मतलब बहन जी संपत्ति पार्टी हो गया है, बीएसपी का बहुजन, बहन जी में सिमट कर रह गया है।
10 बहन जी ने तो यहाँ तक कहा कि सरकार ने नोटबंदी के लिए तैयारी नहीं की, मैं पूछता हूँ कि सरकार ने तैयारी नहीं की या फिर आप को तैयारी का मौक़ा नहीं मिला। जो अपने लिए धन जमा करते हैं, वो जनता की समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते।
11 भू-संपदा बचाने के लिए हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेंगे और जो भी गलत करते पाया जाएगा, उसका लाइसेंस भी रद्द किया जाएगा और उस पर कार्रवाई भी की जायेगी।
12 हमें उत्तर प्रदेश को यदि विकास के रास्ते पर आगे ले जाना है तो उत्तर प्रदेश को सपा, बसपा और कांग्रेस के चक्कर से निकलना पड़ेगा।
13 जब मैंने कहा कि मेरी लड़ाई SCAM के खिलाफ है तो हड़कंप मच गया, S फॉर समाजवादी, C फॉर कांग्रेस, A फॉर अखिलेश और M फॉर मायावती लेकिन जब लोगों को जवाब नहीं सूझा तो उन्होंने S का मतलब सेवा बता दिया।
14 भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में एक ऐसी सरकार बनाना चाहती है जिसमें युवाओं को रोजगार के लिए पलायन न करना पड़े।
15 यूपी अपराधीकरण, अत्याचार, भाई-भतीजावाद, मेरे-तेरे में नंबर एक बन गया है, इस स्थिति को बदलने के लिए मैं प्रदेश की जनता से प्रार्थना करने आया हूँ, आप भारी बहुमत देकर हमें सेवा का मौक़ा दीजिये, हर पैरामीटर में हम उत्तर प्रदेश की स्थिति को सुधारने में सफल होंगें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS