प्रेम की बात चले और प्रेम के प्रतीक कान्हा का नाम न आये, ऐसा तो मुश्किल है. अब 14 फरवरी आते ही लोगों को कन्हैया की याद आई. आस्था की नगरी में प्रेम भाव की महत्ता है. वैलेंटाइन डे पर कान्हां को याद करते हुए देश विदेश से भाव विभोर होकर भक्तों ने पत्र भेजे हैं. इन पत्रों में लड़कियों ने कान्हां के सामने अपने दिल की बात रखी है. लड़कियों ने कान्हा के भक्तों को अपने लिए जीवन साथी के रूप में माँगा है. प्रेमी युगलों ने एक दूसरे का जीवनभर का साथ माँगा है.
इन दस देशों में ऐसे मनाया जाता हैं वैलेंटाइन, आप भी जानें
प्रेम के प्रतीक कान्हा को ख़त
बांकेबिहारी के नाम से अमरीका, कनाडा, रूस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से एक हज़ार से अधिक पत्र प्रेम की नगरी मथुरा पहुंचे हैं.
कुछ ने लिखा है कि प्रेम की पुजारिन बनकर वे कृष्ण की पूजा करती हैं तो कुछ ने यहाँ तक लिखा है कि वे भगवान् को ही अपना पति मान चुकी हैं इसलिए विवाह नहीं करेंगी.
वैलेंटाइन्स डे मनाइये थोड़ा संभलकर नहीं तो
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और यूपी से पहुंची इन चिट्ठियों में भी ऐसे वर की गुहार लगाईं गयी है जो कृष्ण भक्त हो. बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा बताते हैं इस समय अधिक से अधिक चिट्ठियां आ रही हैं. इनमें लड़कियों और महिलाओं ने अपनी भक्ति और प्रेम प्रकट किया है.
भगवान के नाम पर आने वाले खतों में प्रेमी युगल के मन के भाव अंकित हैं. प्रेमी युगलों ने लिखा है हम साथ जीना चाहते हैं, आपका आशीष चाहिए. हमारा ये साथ जीवन भर बना रहे. द्वारिकाधीश मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी बताते हैं कि भक्त भगवान् से अपने मन की बात कर रहे हैं.
वैलेंटाइन डे स्पेशल: मेरे दिल में आज क्या है तू कहे तो मै बता दूँ
भई कुछ भी हो, इसी बहाने लोगों को भगवान की याद तो आई. वरना इस दौड़ती भागती जिंदगी में इंसान बस एक जुमला जानता है, ‘भाई टाइम नहीं है.’
Facebook
Twitter
Google+
RSS