रिलयांस जियो ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए कुछ प्लान्स लॉन्च किए हैं. इनमें टॉकटाइम, डाटा पैक्स, ऑल इन वन समेत बूस्टर पैक आदि शामिल हैं. आज हम आपको जियो के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स को विस्तार से बताने जा रहे हैं. साथ ही यह भी बताएंगे की इन प्लान्स में जियो प्राइम यूजर्स को क्या फायदा होगा और नॉन-प्राइम यूजर्स को क्या फायदा होगा.
इसे भी पढ़ें… अब तीनों बड़ी टेलिकॉम कम्पनियाँ मिलकर रिलायंस जियो को दे रही हैं कड़ी टक्कर, जानें कैसे
जियो के प्रीपेड प्लान:
ये प्लान मात्र 19 रुपये का है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 200 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. इस प्लान की वैधता 1 दिन की होगी.
यह प्लान मात्र 49 रुपये का है, जोकि काफी कम है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 600 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 300 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. इस प्लान की वैधता 3 दिन की होगी.
यह प्लान 96 रुपये का है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (7 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 600 एमबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. इस प्लान की वैधता 7 दिन की होगी.
ये प्लान थोड़ा ज्यादा का है, इसकी कीमत 149 रुपये है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2 जीबी 4जी डाटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे.
वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 1 जीबी 4जी डाटा और 100 एसएमएस दिए जाएंगे. इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी.
यह प्लान 303 रुपये का है, यह अन्य के मुकाबले सबसे किफायती प्लान है इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (28 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 1 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 2.5 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी.
यह प्लान 499 रुपये का है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (58 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
इस प्लान के तहत यूजर्स एक दिन में 2 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 5 जीबी 4जी डाटा (2 जीबी प्रतिदिन 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी.
इसे भी पढ़ें… जियो का अपने प्राइम उपभोक्ताओं को एक और सौगात ‘बाय वन गेट वन फ्री’
यह प्लान 999 रुपये का है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (60 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 12.5 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 60 दिनों की होगी. नॉन-प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 28 दिन की होगी.
ये प्लान 1999 रुपये का है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (125 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें… पैनासोनिक एलुगा सीरीज़ के दो और स्मार्टफोन लॉन्च, जानें स्पेक्स और कीमत
वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 30 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 90 दिनों की होगी. नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी.
यह प्लान 4999 रुपये का है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (350 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 180 दिनों की होगी. नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी.
यह प्लान 9999 रुपये का है. इसमें प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, अनलिमिटेड डाटा (750 जीबी तक 4जी स्पीड पर) और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे.
वहीं, नॉन-प्राइम यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 200 जीबी 4जी डाटा और अनलिमिटेड एसएमएस दिए जाएंगे. प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 360 दिनों की होगी. नॉन प्राइम यूजर्स के लिए इस प्लान की वैधता 30 दिन की होगी.
जियो के पोस्टपेड प्लान:
पहला प्लान 303 रुपये का है. प्राइम यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड डाटा दिया जाएगा. इसमें 30 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
साथ ही यूजर्स 1 दिन में 1 जीबी 4जी डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जाएंगे. नॉन-प्राइम यूजर्स को 2.5 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जा रहे हैं.
इसकी वैधता यूजर की बिल की तारीख पर निर्भर करेगी.
दूसरा प्लान 499 रुपये का है. प्राइम यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा दिया जाएगा. इसमें 60 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
साथ ही यूजर्स 1 दिन में 2 जीबी 4जी डाटा ही इस्तेमाल कर सकते हैं. नॉन-प्राइम यूजर्स को 5 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जा रहे हैं. इसकी वैधता यूजर की बिल की तारीख पर निर्भर करेगी.
इसे भी पढ़ें… नए नोकिया 3310 को भी कड़ी टक्कर देगा, जियो का यह फीचर फोन
तीसरा प्लान 999 रुपये का है. प्राइम यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डाटा दिया जाएगा. इसमें 60 जीबी डाटा 4जी स्पीड पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
नॉन-प्राइम यूजर्स को 12.5 जीबी 4जी डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और एसएमएस दिए जा रहे हैं. इसकी वैधता यूजर की बिल की तारीख पर निर्भर करेगी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS