इलाहाबाद। प्रयाग के नगर देवता हनुमान जी की मूर्ति की आंखों से आंसू निकलने का मामला शनिवार दिनभर चर्चाओं में रहा। जिन लोगों को इसकी जानकारी हुई, वे इस चमत्कार को देखने के लिए मंदिर में दर्शन करने पहुंच गए। दरअसल थाना कोतवाली अंतर्गत मीरगंज मोहल्ले में सराफा मंडी है। जहां हनुमान जी का एक छोटा सा मंदिर है। शनिवार सुबह पुजारी ने रोजाना की तरह हनुमान जी की पूजा-अर्चना शुरू की तो उन्हें लगा कि भगवान के आंखों से पानी गिर रहा है, पर उसको नजर अंदाज कर दिया, लेकिन कुछ घंटे बाद जब पुजारी राम भवन पाण्डेय ने देखा कि मूर्ति को पहनाया कपड़ा भीख चुका है तब इसकी चर्चा उन्होंने आसपास के लोगों से की। इसकी जानकारी लोगों को होते ही लोग इस चमत्कार को देखने के लिए उमड़ पड़े। दिनभर मंदिर में सुंदरकांड का पाठ होता रहा और श्रद्धालुओं ने जय श्री राम के नारे लगाये। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पं. दीनानाथ शुक्ल ने बताया कि पत्थर की मूर्ति होने के कारण ऐसा हुआ है, उनका मानना है कि मौसम परिर्वन के कारण इस दौरान पत्थर में नमी बाहर की तरफ आ जाती है।
हनुमान की मूर्ति की आंखों से निकला आंसू, उमड़े भक्त

Facebook
Twitter
Google+
RSS