साऊथ के दिग्गज अभिनेताओ में शुमार प्रभास जिनका की आज जन्मदिन है. अभिनेता प्रभास जो की अब सिर्फ बाहुबली के नाम से ही जाने जाते है. प्रभास आज 36 साल के हो गए हैं. प्रभास जो की टॉलीवुड के सलमान है. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ था.
प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है. उन्होंने तमिल की बहुत सी सफलतम फिल्मो में अपने शानदार अभिनय से सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है. तथा आज भी प्रभास बाहुबली बन लोगो के दिलो पर अपना राज किये हुआ है.
देखा जाए तो अभिनेता प्रभास को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है. प्रभास को फिल्म बाहुबली से खासी लोकप्रियता मिली. प्रभास को भी लग्झरी गाड़ियों का बहुत शोक है. आपको बता दे की प्रभास आज भी 8 करोड़ रुपए की रोल्स रॉयस में सफर करते है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS