गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को गाजीपुर में आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार किया। सैदपुर से विधानसभा क्षेत्र सपा प्रत्याशी सुभाष पासी के पक्ष में अमुवारा कला भीमा पार के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर जमकर निशाना साधा।
सातवें चरण तक सबसे आगे चल रही है सपा
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि सातवें चरण तक सपा सबसे आगे चल रही है। लोगों को समाजवादियों पर भरोसा है। यूपी 100 नंबर की व्यवस्था की ताकि जनता शिकायत दर्ज की जा सके। उन्होंने कहा कि अगर हमने उस 302 किलोमीटर की सड़क को 23 महीने में बनाने का काम किया है तो हम गाजीपुर में भी सबसे जल्दी पहुंचाने का काम करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि हमने तमाम विकास के काम किए हैं, लेकिन भाजपा ने एक भी विकास का काम नहीं किया है।
अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री तीन अपना तीन साल का हिसाब दे और मैं अपना पांच साल का हिसाब दूंगा। मैं जानना चाहता हूं कि पीएम ने तीन साल में क्या काम किया। मैं उनके साथ बहस करना चाहता हूं। कहा कि पत्थर वाली सरकार से दूर रहना। कहा कि अब वह विकास की बात कर रही हैं। युवाओं से सीएम ने कहा कि वे युवाओं को रोजगार देंगे। कहा कि आने वाले समय में सभी गरीब परिवार की महिलाओं को समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे, अभी 55 लाख को पेंशन मिल रही । हमनें तक किया है पुलिस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी।
हमारा काम बोलता है, प्रधानमंत्री जी का काम न करने वाला कारनामा बोलता है
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जिस समय नकल की बात कर रहे थे, उनके साथ मंच पर नकल माफिया बैठा हुआ था । कहा कि हमारा काम बोलता है, प्रधानमंत्री जी का काम न करने वाला कारनामा बोलता है। अखिलेश ने भरोसा दिलाया कि पूर्वांचल समाजवादी एक्सप्रेस वे 30 महीने में बना देंगे। कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस की तरह गाजीपुर में भी लड़ाकू विमान उतारेंगे।
कहा कि ये दो युवाओं का गठबंधन है। बिना नकदी के बीएसपी में टिकट नहीं मिलता, जाने कब वो बीजेपी से भी हाथ मिला लें । कहा कि साइकिल हैंडल पर कांग्रेस का हाथ लग गया है। प्रधानमंत्री जी साइकिल से घबरा गए हैं। इसीलिए इतने मंत्री लेकर आए हैं। कहा कि मेट्रो को रेलवे एनओसी ने दे रहा है। आरोप लगाया कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा सेनाभर्ती यहां से लेकर चले गए, हम फौज से बात कर फिर से यहां भर्ती लाएंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS