प्रधानमंत्री पद की चाहत में भाजपा से अलग हुए हैं नीतीश कुमार, यह कहना है भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का. उन्होंने कहा कि भाजपा में प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी नहीं है. नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने की महत्वकांक्षा है, वे अपनी इसी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए भाजपा से अलग हुए है. गिरिराज सिंह ने मुजफ्फरपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत में अमेरिकी मॉडल की राजनीति व्यवस्था लागू होनी चाहिए. देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि पूरे देश के लोगों के लिए एक कानून बनना चाहिए. देश की बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए कड़ा कानून बनना चाहिए. गिरिराज ने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक की परिभाषा पर पूरे देश में एक बहस की जरूरत है.
लालू फिल्मों के हास्य कलाकार
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर करारा हमला बोला है. यूपी चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह लालू यादव पर निशाना साधा. गिरिराज ने कहा कि जिस तरह फिल्मों में हास्य कलाकार लोगों का मनोरंजन करते हैं, उसी तरह लालू यादव भी राजनीतिक हाशिये पर जाने के बाद राजनीति के हास्य कलाकार बन गए हैं. गिरिराज ने लालू की तुलना फिल्मों के हास्य कलाकार से करते हुए उन्हें राजनीति का जॉनी वाकर और महमूद सरीखा बताया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS