आगरा- आगरा थाना शाहगंज के ग्यास पूरा क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को घर के सामने रहने वाले पडोसी युवक से प्यार करना महंगा पड गया|कुछ दिन तक प्यार
के बाद जब लड़के की हरकते देख उसने अपने कदम पीछे खींचे |दबंग युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती शुरू कर दी और अत्याचार से तंग आकर जब लड़की ने
सम्बन्ध बनाने से मना किया तो युवक ने उसके घर में घुसकर उसे ज़िंदा जला दिया|नब्बे प्रतिशत जल चुकी लड़की ने आठ दिन तक जिंदगी से जंग लड़ने के बाद
आज दम तोड़ दिया|गुस्साए लोगों ने आज शाहगंज रोड जाम कर दिया और जमकर हंगामा काटा|पुलिस ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन देकर जैसे तैसे जाम खुलवाया और लड़की के शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया |
जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना के ग्यासपुरा निवासी सपना पुत्री शिव कुमार को घर के सामने रहने वाले छोटू पुत्र रामदास से मोहब्बत हो गयी थी|कुछ दिन प्यार होने के बाद जब सपना को छोटू का चाल चलन अच्छा नही लगा तो उसने छोटू से दूरी बनानी शुरू कर दी |सपना गरीब परिवार से थी जबकि छोटू संपन्न परिवार से था और क्षेत्र का दबंग भी था| सपना के मना करने पर छोटू नहीं माना और आये दिन रात में घर में घुसकर जबरन उससे सम्बन्ध बनाने लगा |२१ फरवरी की सुबह जब सपना के परिजन मजदूरी के लिए घर से निकल गये तो छोटू घर में घुस आया |जब सपना ने प्यार करने और सम्बन्ध बनाने से मना की तो छोटू आग बबूला हो गया और उसने अपने घर से मिटटी का तेल लाकर सपना के ऊपर मिटटी का तेल छिड़क कर आग लगा दी|सपना का मोबाइल भी छोटू ने अपने कब्जे में ले लिया |स्थानीय लोगो ने जब उसे बचाया तो तब तक देर हो चुकी ही और सपना करीब नब्बे प्रतिशत तक जल चुकी थी|परिजनों ने सपना को एस एन इमरजेंसी में भारती कराया |गंभीर हालात में सपना ने मजिस्ट्रेट को छोटू की पूरी कारस्तानी बताई |मजिस्ट्रेटी बयान में सपना ने बताया की छोटू से उसकी हल्की फुलकी दोस्ती थी|छोटू के प्रपोज करने पर उसने हाँ भी कर दी थी पर कुछ दिन में ही उसे छोटू की हरकते समझ में अ गयी और उसने उससे बात बंद कर दी|बात बंद होने के बाद छोटू रोजाना उससे जबरदस्ती करने
लग गया|आये दिन रात में दीवार फांदकर घर आ जाता और जबरदस्ती सम्बन्ध बनाता था|लोकलाज के कारण वो चुप रही पर जब अत्याचार की इंतहा हो गयी तो उसने
माना किया और उसी से गुस्सा कर छोटू ने उसे ज़िंदा जला दिया|पुलिस ने इतना कुछ होने के बाद भी पुलिस ने कोई जहमत नही उठाई और ज़िंदा जलाने की तहरीर पर मात्र 323 और 506 जैसी मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और कोई गिरफ्तारी भी नही की|आरोपी के सारे परिजन आराम से घर पर ही रह रहे थे|एक दिन भी पुलिस ने दबिश नहीं दी|
आज जब सपना ने जिंदगी की जंग लड़ते हुए दम तोड़ दिया तो परिजनों के सब्र का बाँध टूट गया और उन्होंने शाहगंज पुष्पांजलि धाम के बाहर मालपुरा रोड जाम
कर दिया|परिजनों के जाम लगाने के आधे घंटे बाद आई पुलिस ने दिखावे के लिए आरोपी के घर पर दबिश दी पर कोई नही मिला ,जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को
धाराए बदलने और आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम ख़त्म करवाया और शव को अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया |इस दौरान लगातार पुलिस
मुर्दाबाद के नारे लगते रहे|
पुलिस की इस लचर कार्यवाही से जनता में आक्रोश है|पीड़ित बाप शिव ने बताया की हम गरीब लोग हैं ,हमारी कोई नहीं सुनता |लड़के की पहले शिकायत की
तो कोई देखने नहीं आया और जब उसने बेटी को बर्बाद करने के बाद शादी करने की बजाए जला दिया तो भी पुलिस ने उलटा उनका साथ दिया|गरीब की आबरू की
भारत में कोई कीमत नहीं है|
इस सम्बन्ध में सीओ श्याम कान्त का कहना है की पीडिता के बयान के आधार पर मुकदमें में धाराए बढाई जा रही हैं और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा
रही है|शव का सुबह पोस्टमार्टम हो चुका है और अब परिजनों को समझा कर जाम खुलवा दिया गया है|पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया
जाएगा|
Facebook
Twitter
Google+
RSS