लखनऊ। यूपी विधानसभा के पहले चरण में 15 जिलों में 73 सीटों के लिए मतदान जारी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और सरधना से उम्मीदवार संगीत सोम के भाई गगन सोम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक उनके खिलाफ किसी प्रकार का मामला दर्ज नहीं किया गया सिर्फ पूछताछ जारी है।
मिलिट्री से रिटायर हुए हैं गगन सोम
बीजेपी प्रत्याशी संगीत सोम के भाई को पोलिंग बूथ पर पिस्टल ले जाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। गगन सोम मिलिट्री से रिटायर हुए हैं और उनके पास अपनी लाइसेंसी पिस्टल थी जिसे लेकर वह पोलिंग बूथ में पहुंच गए। उनके कमर में पिस्टल बंधी हुई थी। पुलिस ने अभी तक इस मुद्दे पर कोई बयान जारी नहीं किया है। पुलिस गगन सोम को मौके से लेकर चली गई है। इस बारे में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।
बता दें कि संगीत सोम सरधना से ही भाजपा के प्रत्याशी है। वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मेरी जीत पक्की है। सरकार भाजपा की ही बनेगी और कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया होगा। इसके साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और अखिलेश अब तक के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री गिने जाएंगे। भाजपा की सरकार आने पर विकास ही हमारा मुख्य एजेंडा होगा।
मेरठ में भिड़े भाजपा समर्थक व बसपा प्रत्याशी
मालूम हो, प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर जारी है। इस बीच मेरठ के कंकर खदेड़ा डीएवी इण्टर मतदान केन्द्र के बाहर भाजपा समर्थक व बसपा प्रत्याशी और उनके समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में पथराव की वजह कई लोग घायल हो गए हैं। पथराव साथ ही कई गाड़ियों मे तोड़फोड़ फायरिंग करने की खबर भी है।
वोटिंग शुरू होने के बाद सुबह से ही भारी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। 9 बजे तक मुजफ्फरनगर में 15 प्रतिशत मतदान की खबर है वहीं अलीगढ़ में 10.5 प्रतिशत और बुलंदशहर में 12 प्रतिशत मतदान हो चुका है। गाजियाबाद में 11 प्रतिशत और फिरोजाबाद में 12 प्रतिशत मतदान हुआ है। वोटिंग शुरू होते ही पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है कि आज उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान है। सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें और भारी संख्या में मतदान करें।
Facebook
Twitter
Google+
RSS