पैसे जमा कराने के लिए बैंक आई बुजुर्ग के साथ ऐसी घटना हो गई, जिसका उसे ताउम्र पछतावा होता रहेगा। घटना हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली की है। पंजाब नेशनल बैंक में पैसे जमा करने आई वृद्धा के 40 हजार रुपये चोरी हो गए। 75 वर्षीय वृद्धा इस राशि को अपने खाता में जमा करवाने आई थी।
वारदात उस समय हुई, जब बैंक खचाखच भरा हुआ था। बैंक की गार्द के साथ-साथ पुलिस तैनात थी। शहर थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। बैंक में लगे सीसीटीवी खंगाले जाएंगे।
डबवाली निवासी शीला देवी ने बुढ़ापा पेंशन के रूप में मिलने वाले 500-1000 के नोट से 40 हजार रुपये की राशि जुटाई थी। जब उन्हें पता चला कि पीएम नरेंद्र मोदी ने उपरोक्त नोटों को बंद कर दिया है, तब से वह बेचैन थी। अपने बैंक खाता में इस राशि को जमा करवाने के लिए प्रयासरत थी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS