नई दिल्ली। पेट्रोल डीजल के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 89 पैसे तथा डीजल के 86 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। इसमें राज्यों द्वारा लगाया जाने वाला मूल्य वद्र्धित कर (वैट) शामिल नहीं है।
नई दरें शनिवार आधी रात से लागू होंगी। वैट समेत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 1.17 रुपए तथा डीजल की कीमत 1.03 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है। पेट्रोल के दाम 1 सितंबर से अब तक लगातार छठी बार बढ़ाये गए हैं। इसमें डीलरों का कमीशन बढ़ाए जाने के कारण 5 अक्टूबर को हुई बढ़ोतरी भी शामिल है।
इसी प्रकार डीजल के दाम 1 अक्टूबर से लगातार तीसरी बार बढ़ाए गए हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि आधी रात से दिल्ली में पेट्रोल 66.45 रुपए की जगह 67.62 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल 55.38 रुपए प्रति लीटर की जगह 56.41 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
नई बढ़ोत्तरी के बाद पेट्रोल एक सितंबर से अब तक कुल 7.53 रुपए तथा डीजल 4 अक्टूबर से अब तक कुल 3.90 रुपये महंगा हो चुका है। आईओसीएल ने जारी बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर में आए बदलावों को देखते हुए घरेलू बाजार में कीमतें बढ़ाना आवश्यक था। आने वाले समय में भी अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ डॉलर-रुपए की विनिमय दर पर नजर रखी जाएगी तथा उसके अनुसार पेट्रोल-डीजल के दाम संशोधित किए जाएंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS