लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सातवें चरण के लिए इस समय प्रचार-प्रसार चरम पर है। सभी दल मतदाताओं को लुभाने के लिए सारे जतन अपना रहे हैं। पूर्वांचल में आज सभी मुख्य दलों के नेताओं का जमावड़ा रहेगा। भाजपा भी पूर्वाचल में जोर-शोर से जनसभाएं करने में जुटी है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक मार्च (बुधवार) को सोनभद्र, आजमगढ़, मऊ और बलिया में जनसभाएं करेंगे। इसके अलावा दिल्ली इकाई के अध्यक्ष और भोजपुरी अभिनेता-गायक मनोज तिवारी पूर्वाचल की सरजमी पर पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में जनसभा करेंगे। अभिनेता से नेता बने भाजपा सांसद मनोज तिवारी एक दिन में महराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर और बलिया में चार चुनावी जनसभाएं करेंगे।
यह है राजनाथ का शेड्यूल
आज महराजगंज और देवरिया में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सुबह 11 बजे सोनभद्र जिले में केकरी रामलीला कॉलोनी ग्राउंड अनपरा (ओबरा विधानसभा), दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले के श्रीराम इंटर कॉलेज, गोडसर, जहानागंज (मुबारकपुर विधानसभा), दोपहर 2:10 बजे मऊ जिले में घोसी (घोसी सदर विधानसभा), दोपहर तीन बजे बलिया में सतीश चंद्र कॉलेज के मैदान (बलिया सदर विधानसभा), शाम 4:10 बजे चौरा इंटर कॉलेज का मैदान, पतिगांवा, फेफना (फेफना विधानसभा) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
यह है मनोज तिवारी का शेड्यूल
अखिलेश यादव आज देवरिया एवं मऊ में करेंगे सातवें चरण के लिए प्रचार-प्रसार
सांसद मनोज तिवारी पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में दोपहर 12 बजे महराजगंज जिले में कोलहुई बाजार फरेंदा (फरेंदा विधानसभा) में जनसभा करेंगे। फिर दोहपर एक बजे कुशीनगर जिले में किसान महाविद्यालय हाटा (हाटा विधानसभा), दोपहर दो बजे गोरखपुर जिले में बरमहा मैदान एफसीआई के पास सरदारनगर चौरीचौरा (चौरीचौरा विधानसभा) और बलिया जिले में दोपहर तीन बजे पीएन इंटर कॉलेज, छपरा, बैरिया (बैरिया विधानसभा) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS