लखनऊ। महाशिवरात्रि को लेकर शिवभक्तों का आवागमन क्षेत्र में शुरू हो गया है। इसको लेकर पुलिस स्तर से मंदिरों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही नगर से गुजरने वाले कांवडियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर में कांवडियों की सुविधा को लेकर विभिन्न स्थानों पर सेवा शिविरों का संचालन भी शुरू कर दिया गया है। आज सुबह शिवभक्तों का जत्था हरिद्वार से गंगा जल भरकर काशीपुर लेकर जा रहे शिव भक्तों का जत्था में शामिल 40 शिवभक्त थे।
पुलिस ने बधाई सुरक्षा
शिवभक्तों हरिद्वार से चलकर हर 10 किलोमीटर पर रूककर विश्राम करते है। शिवभक्त अपनी मस्ती मे मस्त होकर अपने मार्ग की ओर चले जा रहे है। धामपुर से गुजरते समय शिव भोले बम-बम के जय कारे लगाते हुए जा रहे थे। शिव भाक्तों ने शिव जी की शिवलींग मूर्ति व श्री महाकालेश्वर जी के नारे लगाते जा रहे थे। 24 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व तक नगर में मंदिरों के आस-पास क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
इसे भी पढ़िए: शिवभक्त खस्ता हाल सड़क व पथरीले रास्तों से होकर गुजरने को मजबूर, क्या कर रहा प्रशासन?
नगर स्थित बड़ा शिव मंदिर, सनातन धर्म सभा शिव मंदिर, मंदिर श्री ठाकुरद्वारा आदि के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। नगर में शिवभक्तों के लगातार गुजरते जत्थों के बीच बम-बम के उद्घोष से नगर पूरी तरह शिवमय हो गया है। इसके साथ ही शिवभक्तों की सेवा के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं। कालीया वाला मन्दिर, पुराना धामपुर की चुंगी, भगत सिंह चौक, शीला टाकीज, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर शिवभक्तों की सेवा के लिए शिविर लगे हैं।
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सोमवार शाम कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीओ अशोक कुमार यादव ने सभी लोगों से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का सुझाव दिया। इस दौरान कोतवाल मुनीशचंद शर्मा, डा.एनपी सिंह, चौधरी रवि कुमार सिंह, अनिल शर्मा एडवोकेट, सरदार सतवंत सिंह सलूजा, अवनीश कुमार सिंह, अब्दुल बारी, सरदार गुरुशरण सिंह मोहन, जावेद रहमान शम्सी, हरपाल चावला, राघव शरण गोयल, रवि चौधरी आदि मौजूद रहे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS