नहटौर। रात को सही सलामत सोई महिला के अचानक प्राण पखेरू उड़ गये। पता लगने पर घर में कोहराम मच गया तथा पूरा मौहल्ला एकत्र हो गया। चिकित्सक ने भी उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन तीन घण्टे बाद महिला पुनर्जीवित हो गई। महिला ने बताया कि तीन लम्बी दाढ़ी वाले यमदूत उसे बड़े से महल ( यमलोक ) में लेकर गये थे वहां मौजूद सफेद दाढ़ी वाले व्यक्ति ने एक बडा रजिस्टर देखा और उसे धक्का दे दिया। जिसके बाद उसकी आंख खुली तो उसने अपने आपको घर में पाया। महिला का दावा है कि उसने वहां गांव में कुछ दिन पूर्व हुई मौत वाले लोगों को भी देखा है।
यमदूत ने दे दिया धक्का
नगर की सीमा पर स्थित ग्राम कासमपुर लेखराज निवासी राजकली 45 वर्ष पत्नी राकेश सैनी प्रतिदिन की भांति रात्रि 9 बजे सो सही सलामत सो गई। उसके पति राकेश सैनी ने बताया कि रात्रि 12 बजे उसकी आंख खुली और उसने लालटेन की लाइट बन्द करने के लिये राजकली को आवाज लगाई तो वह नहीं उठी। उसने स्वयं उठकर राजकली को जगाना चाहा तो वह बुरी तरह अकड़ी हुई थी। उसने परिवार के लोगों को बुलाया उन्होंने भी उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठी। जिस पर परिजनों ने चिकित्सक को बुलाकर उसे दिखाया जिसने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार में शोक की लहर दौड गई तथा परिजनों विलाप करना शुरू कर दिया। साथ ही उन्होंने रिश्तेदारियों में फोन पर राजकली की मौत की खबर देनी शुरू कर दी।
इसे भी पढ़िए: यह कैसा काम बोल रहा…लखीमपुर में दो किशोरियों के साथ गैंगरेप
परन्तु रात्रि 3 बजे अचानक जोर की चीख के साथ राजकली जी उठी तथा बदहवास हालत में इधर उधर देखने लगी। राजकली के जीवित होने पर पूरा गांव आश्चर्यचकित रह गया। एक घण्टे के बाद पूरी तरह होश में आई राजकली ने वहां मौजूद सैकड़ों लोगों को बताया कि उसे तीन दाढ़ी वाले सफेदपोश यमदूत अपने साथ उड़ाकर एक महल में ले गये। उन्होंने उसे वहां मौजूद एक सफेद दाढ़ी वाले बुजुर्ग के सामने पेश किया। उसी दौरान बुजुर्ग ने अपने सामने रखी एक बडी किताब को खोला और बिना कुछ कहे उसे वहाँ से धक्का दे दिया। जिसके बाद उसने अपने आपको घर में पाया।
यमदूत के महल में मिले कुछ दिन पहले मृत लोग
महिला का कहना है कि उसने वहां गांव के ही कुछ दिन पूर्व मौत के आगोश में समाये बुजुर्ग घसीटा, बुजुर्ग महिला शकुंतला पत्नी कुंवर व युवक धर्मेन्द्र पुत्र राजवीर को भी देखा तथा वह तीनों बोले नहीं बस उसे टिकटिकी लगाये देख रहे थे। राजकली के जीवित होने से गांववासी सकते में है और उसकी कहानी को आश्चर्यजनक बता रहे हैं। वहीं परिजन बेहद खुश हैं। गांव वासियों का कहना है कि यमदूत किसी और के धोखे में राजकली की आत्मा को निकालकर अपने साथ ले गये होगें। लेकिन जब उसका लेखा जोखा देखा गया तो वह नहीं थी।
इसे भी पढ़िए: यहां की महिलाएं दिनभर मारती हैं गप्पे, रातभर कई पतियों के साथ करती हैं सम्भोग
इसलिए उसकी आत्मा को वापस उसके शरीर में भेज दी गई। घटना कितनी सही है कितने गलत यह तो राजकली व उसका परिवार सही जानता है। लेकिन इस मामले को लेकर गांव में लोग तरह तरह की चर्चायें कर रहे है। साथ ही ह्वाटस्एप के विभिन्न ग्रुपों में राजकली व उसके पति के बयान वाला वीडियो बायरल हो रहा है जिसमें वे घटना के संबन्ध में जानकारी दे रहे हैं।
Facebook
Twitter
Google+
RSS