अपने रेंजर्स पर हुए पलटवार से बौखलाया पाकिस्तान एक बार फिर एलओसी पर भारी गोलाबारी कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से रविवार सुबह से ही एलओसी से सटे इलाकों में भारी गोलाबारी हो रही है। पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर में भारी गोलाबारी हो रही है, जिसका वहां मौजूद बीएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब देते हुए सेना का एक जांबाज जवान शहीद हो गया है। जानकारी के मुताबिक कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान जवाबी कार्रवाई में सेना की 22 सिख रेजीमेंट के जवान गुरसेवक सिंह शहीद हो गए हैं।
In pic: Sep Gursewak Singh who lost his life while foiling infiltration bid in KG Sector (J&K), earlier today. pic.twitter.com/OWzUh0HR55
— ANI (@ANI) November 6, 2016
इसके अलावा बीएसएफ का एक जवान भी इस कार्रवाई के दौरान घायल हुआ है।
#FLASH Ceasefire violation in KG Sector (Poonch, J&K); firing started at 2 AM today and continues.
— ANI (@ANI) November 6, 2016
#UPDATE #FLASH Ceasefire violation in KG Sector (Poonch, J&K) – one Army jawan killed.
— ANI (@ANI) November 6, 2016
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलाबारी लगातार जारी है। इस दौरान पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से फायरिंग के बीच मोर्टार भी दागे जा रहे हैं। पाकिस्तानी गोलाबारी का भारत की ओर से भी लगातार करारा जवाब दिया जा रहा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS