ओडेंसे | भारत पी कश्यप को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष सिंगल के क्वालिफिकेशन के पहले ही दौर में मंगलवार को हार का सामना करना पड़ा. कश्यप को एस्तोनिया के रॉल मस्ट ने 59 मिनट के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-13, 8-21, 22-20 से हरा दिया.
कश्यप के पास निर्णायक गेम में 20-19 की बढ़त के साथ मैच जीतने का अच्छा मौका था लेकिन मस्ट ने लगातार तीन अंक लेते हुए 22-20 पर गेम और मैच निपटा दिया. टूर्नामेंट में ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु बुधवार को छठी सीड चीन की ही बिंगजियाओ के साथ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. टूर्नामेंट में सिंधु को छठी वरीयता मिली है.
Facebook
Twitter
Google+
RSS