मुंबई। केंद्र में सत्ताधारीपार्टी बीजेपी की समर्थित पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र सामना में पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। इस बार अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में आश्वासन दिया था कि अमेरिकी लोगों का हक़ मारकर नौकरियों में विदेशी लोगों को एहमियत नहीं दी जाएगी। अब इसी ऐलान को हकीकत में तब्दील करने की तैयारी चल रही है।
शिवसेना ने कहा -मोदी सरकार भी ट्रंप जैसे कदम उठाये
शिवसेना ने ये भी कहा है कि जिस तरह ट्रंप ने अपने देश के नागरिकों के हित में सोचा है क्या ऐसा मोदी सरकार भी पाकिस्तानी कलाकारों के लिए इस तरह का कोई कदम उठा सकती है। पाकिस्तानी कलाकार भारत में पैसा कमाने आते हैं। दुनिया ट्रंप को मुर्ख कहती है लेकिन वो अपने देश के लिए अपनी समझदारी से देश की रक्षा के लिए अच्छा कदम उटा सकती है तो क्या मोदी सरकार ऐसा नहीं कर सकती?
ट्रंप की इस कार्रवाई का सबसे बड़ा झटका भारत को लगेगा। इससे कई भारतीयों की अमेरिका से छुट्टी हो सकती है। लेकिन सामना में ट्रंप का पक्ष लेते हुए कहा गया है कि ऐसा उन्होंने अपने देश की रक्षा और देश के हित के लिए किया है। अब देखना है कि भारत की मोदी सरकार इस विषय पर ट्रंप से बात करने में क्या भूमिका अदा करती है।
गौरतलब हो कि अपना कार्यकाल शुरू करने से पहले ही अपने नागरिकों को खुश करने के लिए ट्रंप ने जो आश्वासन दिया था उसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि ट्रंप ये कह चुके हैं कि एच-1 बी वीजा वालों को अमेरिका में नौकरी नहीं करने दिया जाएगा।
एच-1 बी वीजा वो है जो विदेशियों को अमेरिका आकर अपनी विशेषता का फायदा देने के लिए जारी किया जाता है। आपको बता दें कि अपने चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप ने वीजा मुद्दा बड़ी गंभीरता के साथ उठाया था। उन्होंने अपने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि उनकी नौकरी पर विदेशियों का कोई हक़ नहीं होगा। अब इसी दिशा में काम शुरू हो चुका है। भरता के लिए भी ये बड़ी चिंता का विषय है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS