जयपुर। पिंक सिटी जयपुर में एक-एक कर तीन दिन में हुई चार हत्याओं ने इसका रंग लाल कर दिया है। एक ओर इसके चलते शांत माने जाने वाले शहर के लोगों में डर समा गया है। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बार करधनी में किसी ने धारदार हथियार सिर पर मारकर टेंट हाउस के चौकीदार की हत्या कर दी।
वहीं, सोडला स्थित चम्बल पावर हाउस के पास एक बंद मकान में महिला का शव मिला है। पुलिस इस मामले में हत्या से इनकार नहीं कर रही है। इससे पहले सोडला में ही एक व्यक्ति ने अपने ममेरे ससुर की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी थी। जबकि सांगानेर सदर में दिन दहाड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी की गोली मार दी गई।
शराब पार्टी के बाद चौकीदार को मारा
अपने पहले संबोधन में बोले डोनाल्ड ट्रम्प, कंसास में हुए हत्याकांड की हम निंदा करते हैं
करधनी थाना क्षेत्र के गोकुलपुरा गांव में बुधवार देर रात शराब पार्टी हो रही थी। शराब पार्टी के बाद किसी ने कन्डीरा टेंट हाउस के चौकीदार के सिर पर धारदार हथियार से वार कर मार डाला। इसके बाद बाहर कड़ी पिकअप भी ले गए। पिकअप सुबह घटनास्थल से एक किमी दूर खड़ी मिली। टेंट हाउस में खून से लथपथ शव पड़ा देख किसी ने सुबह करीब 7 बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव पहचान बामनवास सवाईमाधोपुर निवासी कानाराम (30) पुत्र गंगाराम के रूप में की है।
पुलिस को मौके से शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किये हैं। डीसीपी वेस्ट अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की शुरुआती जांच में शराब पार्टी या लूट के चक्कर में हत्या की बात सामने आ रही है। टेंट हाउस मालिक से भी पूछताछ की जायेगी। आसपास के लोगों ने बताया कि बुधवार को कानाराम से मिलने के लिए एक युवक आया था। कानाराम का मोबाइल भी गायब है।
गला दबा कर महिला की हत्या
दूसरी ओर सोडाला की ब्रज कॉलोनी में एक बंद मकान से महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। मकान से बदबू आने पर लोगों ने सुबह करीब ७ बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की गला दबाकर मारने की बात सामने आ रही है। महिला का शव 2 से 3 दिन पुराना है। मकान के बाहर से ताला लगा था। खिड़की से झंकार देखा तो अंदर शव पड़ा था। शव को चादर से ढका गया था। पुलिस ने महिला की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी शरबती बर्मन पत्नी सज्जन बर्मन के रूप में की है। महिला का पति फरार है और साथ में पांच साल की बेटी भी गायब है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS