सिडनी। प्रशांत महासागर क्षेत्र में स्थित पापुआ न्यू गिनी में सोमवार को 6.9 की तीव्रता वाला शक्तिशाली भूकंप आया लेकिन प्रशांत में सुनामी का अलर्ट नहीं जारी हुआ। सूदूर इलाकों में इस भूकंप के कारण हल्के नुकसान की उम्मीद की जा रही है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का यह झटका न्यू ब्रिटेन आइलैंड में 35 किमी की गहराई पर आया जो राजधानी पोर्ट मोर्सबाय से 418 किमी की दूरी पर है।
हवाई के प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने सुनामी की खबरों को खारिज कर दिया। इसने बताया,’ उपलब्ध सभी आंकड़ों के अनुसार, इस भूकंप से किसी तरह की सुनामी का अंदेशा नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई भूकंप वैज्ञानिकों ने इसकी तीव्रता 6.8 बतायी और कहा क्षेत्र में नुकसान काफी कम हुआ है। भूकंप वैज्ञानिक डैन जाकसा ने बताया,’ सौभाग्य से न्यू ब्रिटेन के काफी सूदूर इलाके में भूकंप आया है।‘
Facebook
Twitter
Google+
RSS