पाकिस्तान के चारसद्दा में मंगलवार को कोर्ट के पास 3 ब्लास्ट हुए। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 30 जख्मी हो गए। चारसद्दा खैबर पख्तूनख्वा प्रॉविंस में है। सिक्युरिटी फोर्सेस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 3 आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया। तीनों हमलावर कोर्ट में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
दो हजार के बाद अब पाकिस्तान में छप रहे हैं 500 के नकली नोट
जमात-उल-अहरार संगठन ने ली जिम्मेदारी:
पाक के अखबार ‘डॉन’ की खबर के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी जमात-उल-अहरार ने ली है।
डिस्ट्रिक्ट नाजिम फहद खान के मुताबिक, हमले में 4 लोग मारे गए हैं। पेशावर से चारसद्दा के लिए तुरंत 10 एम्बुलेंस रवाना की गईं।
खैबर पख्तूनख्वा के अफसरों के मुताबिक, मारे गए लोगों में एक वकील भी है।
बताया जा रहा है कि 3 हमलावर कोर्ट के मेन गेट से अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे।
उन्होंने खुले में गोलियां चलाईं और ग्रेनेड्स फेंके। इसके जवाब में सिक्युरिटी फोर्सेस ने फायरिंग की।
गोलीबारी में एक हमलावर गेट पर ही ढेर हो गया। दूसरे को कोर्ट में पहुंचते ही मार दिया गया।
तीसरे हमलावर को जब गोली लगी तो उसने खुद को उड़ा लिया।
चश्मदीदों की मानें तो बॉम्बर्स समेत उनका पूरा असलहा चारों तरफ बिखर गया।
पाकिस्तान नहीं अब सिर्फ पैसों के लिए खेलेंगे शाहिद अफरीदी
इलाके में सिक्युरिटी बढ़ाई गई:
ब्लास्ट के बाद से चारसद्दा में सिक्युरिटी बढ़ा दी गई। चारसद्दा खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर से करीब 30 किमी दूर है।
शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हुए हमले में हुई थी 100 की मौत:
16 फरवरी को ISIS हमलावरों ने शाहबाज कलंदर की दरगाह पर हमला किया था। उन्हें लाल साईं, झूले लाल और मस्त कलंदर के नामों से भी जाना जाता है।
हमले में 100 लोगों की मौत हो गई और 300 से ज्यादा जख्मी हो गए थे। अटैक में दो हमलावर शामिल थे।
इस अटैक के बाद पाक ने कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे।
Facebook
Twitter
Google+
RSS