भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर से भारत से नाराज़गी जाता रहा है. पाकिस्तान से महज कुछ ही दूरी पर स्थित भारत-पाक अटारी सीमा पर रविवार को 360 फुट ऊंचे फ्लैगमास्ट का उद्घाटन किया गया.
Amritsar: India’s tallest Tricolour hoisted at Attari border, it is 360 feet high. The flag measures 120 feet in length pic.twitter.com/JKPx2jbJLD
— ANI (@ANI_news) March 6, 2017
इसे देश का सबसे ऊंचा फ्लैगमास्ट कहा जा रहा है. पंजाब के मंत्री अनिल जोशी ने इस सबसे ऊंचे फ्लैगमास्ट पर देश का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया. इसके निर्माण पर 3.50 करोड़ रुपये का खर्च आया है. यह पंजाब सरकार के अमृतसर सुधार न्यास प्राधिकरण की परियोजना थी.
देश के सबसे ऊंचे तिरंगे को लेकर पाक की आपत्तियों को खारिज कर दिया है. पाकिस्तान ने अटारी बॉर्डर के नजदीक फहराए गए 360 फीट ऊंचे तिरंगे पर ऐतराज जताया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS