नई दिल्ली। भारत में पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कहा है कि भारत के बारे में अपनाई जाने वाली नीतियों मे पाकिस्तानी सेना की भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता क्योंकि देश की सुरक्षा जिम्मेदारी उसके कंधों पर ही है।
एक अंग्रेजी दैनिक से साक्षात्कार में बासित ने कहा कि जब भी भारत या अफगानिस्तान से जुड़े सुरक्षा मुद्दों के संबंध में पाकिस्तानी नीतियों का जिक्र आता है तो उसमें सेना की भूमिका से इन्कार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा जहां भी सुरक्षा का सवाल उठेगा वहां स्वाभाविक रूप से हमारी सेना की अहम भूमिका रहेगी।
उन्होंने कहा कि सेना से ही महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती हैं। ऐसे में यह सोच लेना की भारत या अफगानिस्तान या फिर किसी और मुद्दे पर सेना की कोई भूमिका नहीं होगी अपने आप में गलत है। नियंत्रण रेखा के पार भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक के सवाल पर बासित ने फिर कहा कि इस तरह की कोई स्ट्राइक नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि यह हमेशा की तरह की जाने वाली सीमापार गोलीबारी थी। यदि आप इसे सर्जिकट स्ट्राइक का नाम देना चाहते हैं तो हम आपको ऐसा कहने से रोक तो नहीं सकते, वरना सच्चाई यही है कि 29 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई बात हुई ही नहीं, सिर्फ सीमापार गोलीबारी हुई थी जिसमें हमारे दो जवान शहीद हुए हैं।
पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने कहा कि वह उन विशेषज्ञों से सहमत हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक जैसे शब्दों का इस्तेमाल हल्के से नहीं किए जाने के हक मेंं हैं क्योंकि इसमें कई निहित खतरे हैं। अपने लोगों में झूठी उम्मीदें नहीं पैदा करनी चाहिएं।
पाकिस्तान को विश्व समुदाय के बीच अलग-थलग करने के भारत के प्रयासों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय समुदाय का एक अहम सदस्य है ऐसे में उसके खिलाफ किए जा रहे भारत के ऐसे प्रयास नाकाम साबित होंगे। बासित ने कहा कि विश्व शांति के प्रयासों में पाकिस्तान बड़ा योगदान कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों में वह चंद बड़े सहयोगी देशों में से एक है।
ट्विटर पर ट्रेंडिंग है हैशटैग पाकआर्मी:
@abasitpak1 Let your army have a say. Like your army has won a single war! 'Won't count bullets' @rajnathsingh @adgpi @manoharparrikar
— Suryansh Pathak (@thisissuryansh) October 9, 2016
Dear Kejriwal,
If U Don't Trust #IndianArmy U Better Leave The Country & Settle In Pak As You've More Trust In #PakArmy.#Kejri_InsultsArmy
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadejaaaa) October 5, 2016
https://twitter.com/IND_Balochistan/status/782492479027195905
Facebook
Twitter
Google+
RSS