
टिकट दावेदारों के आवेदन की छंटनी की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। 18 दिसंबर को पार्टी की प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी देहरादून पहुंच रही है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में अंबिका की मौजूदगी में आवेदनों पर चर्चा कर उन्हें स्क्रीनिंग कमेटी को भेजने की प्रक्रिया शुरू होगी।
पार्टी 19 दिसंबर को चुनाव घोषणा पत्र समिति की बैठक भी आयोजित करेगी, जिसमें अलग अलग विषयों पर्यटन, किसान, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति एवं जनजाति, पर्यावरण आदि के विषय विशेषज्ञ सुझाव देंगे। सोशल मीडिया पर आए सुझावों को भी शामिल किया जाएगा। इसी दिन दोपहर बाद सतत विकास संकल्प यात्रा का तीसरा और अंतिम चरण समावेशी सतत विकास के लिए जनाशीष अभियान हरिद्वार के पिरान कलियर तक के लिए रवाना होगा।
राहुल की राह पर चलेंगे दावेदार
पांच किलोमीटर की पदयात्रा के बाद दावेदारों और पदाधिकारियों को क्षेत्र में किसी पिछड़े वर्ग, दलित या जनजातीय वर्ग के परिवार के यहां रात्री विश्राम करना होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस प्रयोग को क्षेत्रीय नेता भी अपनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष किशोर की माने तो इस प्रयोग से समाज के उस वर्ग से जुड़ने और उन्हें समझने का अच्छा अवसर मिलता है। उनके साथ भोजन करने से इस वर्ग का मनोबल भी बढ़ेगा।
Facebook
Twitter
Google+
RSS