कानपुर। उत्तर प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी कानपुर में हैवानियत का ऐसा मामला देखने को मिला है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। यहाँ एक नाबालिग साली को बहला फुसलाकर जीजा पहले अपने घर ले गया और महीनों उसकी अस्मत के साथ खिलवाड़ किया। जिसके बाद साली को घर छोड़ने के बहाने फिर अपने दोस्त डाक्टर को सौंप दिया। जहां पर डाक्टर ने दुष्कर्म कर वीडियो क्लिप भी बना लिया। फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, काकादेव थाना के विजय नगर निवासी मनमोहन कुमार (काल्पनिक नाम) प्राइवेट कर्मी है। कर्मी ने आरोप लगाया कि नाबालिग बेटी को फरूर्खाबाद निवासी दामाद सर्वेश बहला फुसलाकर छह नवम्बर को अपने घर ले गया। जहां पर वह महीनों नींद की गोली देकर दुराचार किया। बेटी के घर आने की जिद पर वहां से लाया और कल्याणपुर निवासी दोस्त डा. मोहित के यहां छोड़ दिया और वहां पर डाक्टर ने दरिंदगी की हदे पार कर दी।
इसे भी पढ़िए: जब चाय की चुस्की बन गयी काल,दो की हुयी मौत
पिता ने बताया कि जब बेटी आठ फरवरी को घर आई तो पेट में दर्द करने की बात कही। जिसके बाद एक निजी हॉस्पिटल में दिखाया तो पता चला कि चार माह से गर्भ में है। पिता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ काकादेव थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिल गई है मेडिकल जांच कराया जाएगा जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS