आगरा: ताजनगरी आगरा में एक बडे कारोबारी पर महिला कर्मचारी के साथ रेप करने और क्लिप बनाकर सार्वजनिक के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है।
क्या है पूरा मामला
कमला नगर निवासी संजीव बंसल की डायमंड जेनरेटर्स के नाम से फर्म है। जीवनी मंडी ऑफिस में काम करने वाली महिला का आरोप है कि ढाई साल पहले कारोबारी ने उसे कमला नगर के अपार्टमेंट में स्थित एक फ्लैट में काम से बुलाया था। वहां उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद महिला के साथ रेप कर वीडियो बना लिया।
इसे भी पढ़िए: पत्नी के चक्कर में मारना चाहता था सास को, रात के अंधेरे में ममेरे ससुर का सिर फोड़ा
होश आने पर महिला ने खुद को फ्लैट में सोता पाया। कारोबारी ने उसे वीडियो क्लिप दिखाकर धमकाया कि अगर मुंह खोला तो वह इसे सार्वजनिक कर देंगे। बदनामी के डर से महिला ने मुंह नहीं खोला। महिला ने आरोप लगाए हैं कि कारोबारी ने कई महीने तक शारीरिक शोषण किया, उसे अपने फ्लैट पर बुलाता था, विरोध करने पर क्लिक सावर्जनिक करने की धमकी दे रहा था। सीओ छत्ता बीएस त्यागी का मीडिया से कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच की गई, जिसमें प्रथमदृष्टया मामला सही पाया गया।
मुकदमा हुआ दर्ज
महिला ने आरोप लगाए हैं कि कई महीने से महिला का शारीरिक शौषण हो रहा था। महिला की शिकायत पर सीओ छत्ता ने जांच की, उनकी जांच के बाद थाना न्यू आगरा में कारोबारी के खिलाफ रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कारोबारी पर क्लिप बनाकर सार्वजनिक करने के भी आरोप लगे हैं।
कारोबारी के बेटे पर भी आरोप
महिला ने आरोप लगाए हैं कि कारोबारी के साथ ही उनका बेटा भी धमकी दे रहा है। उसे भी इस मामले की जानकारी हो गई है, इसके बाद से महिला दहशत में है, छह महीने पहले वह और उसका पति नौकरी छोड चुका है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS