फिल्म ‘इश्कबाज़’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली परिणीती चोपड़ा बॉलीवुड में अच्छी पहचान बना चुकी हैं. इस फिल्म के बाद ‘दावत ए इश्क’ और ‘हसीं तो फँसी’ जैसी हिट फ़िल्में देकर सबका दिल जीत लिया है.
रसलान को देखिये अपनी पत्नी के साथ समंदर किनारे
परिणीती जब आई थी तब उनके चबी फिगर को लेकर बहुत बातें होती थी, उसी का असर है कि आज उन्होंने खुद को स्लिम बना लिया है. बहुत जल्दी वो रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल 4 में नज़र आने वाली हैं.
उनकी लास्ट फिल्म ‘ढिशूम’ थी जो उतना अच्छा कमाल दिखा नहीं पाई लेकिन गोलमाल 4 से इन्हें बहुत उमीदें हैं. हाल ही इन्हें ‘एजिप्ट’ में देखा गया जहाँ वह शूट के लिए गई हुई हैं. वैसे स्लिम होने के बाद कुछ ज्यादा ही हॉट हो गई हैं.
सनी की ये तस्वीरे देखकर कहीं कुछ हो ना जाये
परिणीती चोपड़ा की ये तस्वीरें
//platform.instagram.com/en_US/embeds.js
Facebook
Twitter
Google+
RSS