वाशिंगटन: पाकिस्तानी हरकतों से तंग आकर किए गए भारत के सर्जिकल स्ट्राइक से अब पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख परवेज़ मुशर्रफ घबरा गए हैं. मुशर्रफ ने कहा कि भारत की धमकी के बदले पाकिस्तान को भी धमकी देनी चाहिए.
वर्ष 1999 के कारगिल आक्रमण के सूत्रधार पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि उरी आतंकवादी हमले के बाद भारतीय नेताओं द्वारा दिए गए कड़े बयानों के जवाब में उन्होंने भारत को बदले में धमकी दी होती.
पढ़ें: पीओके में आईएसआई और पाक सेना के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग
एक सवाल के जवाब में मुशर्रफ ने कहा, ‘‘मैं बदले में भारत को धमकी देता.’’ पाकिस्तान के पूर्व सैन्य तानाशाह 18 सितंबर को उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारतीय नेताओं और सैन्य अधिकारियों द्वारा दिए गए बयानों का जिक्र कर रहे थे.
जब उनसे ‘बदले में धमकी’ के उनके सुझाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘हां, क्योंकि वे हमें धमकी दे रहे हैं कि वे अपनी पसंद के समय और स्थान पर हम पर वार करने जा रहे हैं. अब, यह बात किसी और ने नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सैन्य जनरल और सैन्य संचालन महानिदेशक ने कही है. यह बड़ा गंभीर मामला है.’’ बृहस्पतिवार को वाशिंगटन आइडियाज फोर में मुशर्रफ ने कहा कि उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा है कि अपनी पसंद के समय और स्थान पर हमला करने जैसी धमकी नहीं दी जानी चाहिए.
पढ़ें: मैदान में उतरा चीन, ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी का पानी रोका, भारत पर दबाव!
पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ऐसे में पाकिस्तान क्या करेगा? स्पष्ट रूप से, हम अपनी पसंद के समय और स्थान पर हमला करेंगे.’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इससे युद्ध की स्थिति बनेगी. इसलिए ऐसा मत कीजिए. मैं समझता हूं कि युद्धोन्माद जो पाकिस्तान में नहीं बल्कि भारत में पैदा किया जा रहा है, वह एक मुद्दा है. वे हमेशा ऐसा करते हैं. यह सिर्फ इस वक्त नहीं हुआ है. हर समय वे ऐसा करते हैं.’’
हालांकि पाकिस्तानी पूर्व राष्ट्रपति के इस बयान से ये साफ नज़र आ रहा है कि पाकिस्तान में डर का माहौल और खुद मुशर्रफ भी भारत की धमकी को गंभीरता से ले रहे हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS