जयपुर। पत्नी से झगड़े के बाद एक व्यक्ति अपनी तीन छोटी बेटियों के साथ नहर में कूद गया। पुलिस को नहर के किनारे युवक की बाइक मिली है और वहीं पर बच्चियों के पैर के निशान भी मिले हैं। ऐसे में पुलिस को अंदेशा है की सभी लोग नहर में कूदे हैं। मामला राजस्थान के गंगानगर जिले का है। पुलिस सभी की मंगलवार सुबह से तलाश कर रही है, लेकिन उनका कुछ पता नहीं लग सका है।
नहर किनारे बाइक देख लोगों ने दी सूचना
राजियासर थाना पुलिस ने बताया कि इंदिरा गांधी नहर की आरडी 235 रेलवे पुल के पास एक बाइक खड़ी थी। उसे देखकर किसानों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर तलाश शुरू की तो सामने आया कि वो फरीदसर निवासी अमरचंद की है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि अमरचंद सोमवार को पत्नी से झगड़ा होने के बाद वो चार साल की बेटी ज्योति, तीन साल की चिंकी और डेढ़ साल की आईना को लेकर घर से निकल गया था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन नहीं पता चला। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को पुलिस थाने में सूचना दे दी। पुलिस आगे कार्रवाई शुरू करती, उससे पहले ही उनको बाइक मिल गई।
उतारे गए गोताखोर
पुलिस ने उपकरणों के साथ ही गोताखोरों को भी नहर में उतारा है। हालांकि अभी तक न तो अमरचंद और न ही बच्चों का कुछ पता चल सका है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और उन्होंने नहर के किनारे ही डेरा डाल रखा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS