बीकानेर: राजस्थान के बीकानेर पर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक जासूस बाज़ को पकड़ा है। माना जा रहा है कि यह बाज एक प्रशिक्षित बाज है। दरअसल सीमासुरक्षा बल के जवानों ने बाज को अनूपपुर बाॅर्डर पर पकड़ा। बाज काफी बड़ा था। अब इस बाज को लेकर जांच की जा रही है।
गौरतलब है कि पहले भी पाकिस्तान कबूतरों को सीमा क्षेत्र में छोड़कर भारतीय सीमा क्षेत्र की निगरानी करवाता रहा है। इन कबूतरों पर विशेष तरह के सेंसर्स लगे होते थे। जिससे वे सीमा क्षेत्र की निरानी कर सकते थे। BSF को बाज मिलने के बाद अब इसकी जांच की जा रही है।
माना जा रहा है कि इस बाज के उड़ने के तरीके और निगरानी करने के अंदाज़ को भी विशेषज्ञ जांच सकते हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से पाकिस्तान समर्थित आतंकी घुसपैठ का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी ओर पाकिस्तान सीज़फायर का उल्लंघन करने में लगा है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS