अमृतसर: पंजाब के डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने आज माना कि नशा तथा गैंगवार पंजाब में चिंता का विषय है। अरोड़ा आज पंजाब पुलिस की तरफ से अलग -अलग मामलों में बरामद किए गए नशों को नष्ट करने के लिए पहुंचे थे।
इस मौके उन्होंने कहा कि सूबो में बढ़ रही गैंगवार चिंता का विषय है। पंजाब पुलिस इस पर काबू पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नशे और गैंगवार जैसे मामलों में यह बात भी सामने आई है कि इन्हें चलाने वाले लोग जेलों में बैठ कर सब कुछ करते हैं। इसे रोकने के लिए जेल विभाग को जेलों में जैमर लगाने के लिए भी लिखा जा चुका है।
अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में लगातार बढ़ रही अापराधिक घटनाअों पर काबू पाने के लिए पंजाब पुलिस हमेशा मेहनत के साथ काम करती रही है। पुलिस मुलाजिमों की कमी कारण कई मामलों को सुलझाने में समय लगता है परन्तु अब पुलिस में भर्ती किए गए 7000 जवानों की तरफ से अपनी ड्यूटी संभालने के बाद में अपराध पर काबू पाने में मदद मिलेगी।
डीजीपी ने अमृतसर बार्डर रेंज पुलिस की तरफ से अलग -अलग मामलों में बरामद किए गए नशों के पैकटों को प्राईवेट फैक्टरी हवाले किया। उन्होंने कहा कि आज 26 किलो के करीब नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया है। डी.जी.पी ने कहा कि पंजाब में किसी भी आतंकवादी हमले जैसी घटना न हो इसके लिए भी पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है ।
Facebook
Twitter
Google+
RSS