मुंबई में गजलों की महफ़िल सजने वाली है. इस महफ़िल में मशहूर ग़ज़ल गायक पंकज उधास अपनी प्रस्तुति देंगे. उनके अलावा दीपक पंडित, अनुराग शर्मा और अन्वेशा अपनी गायकी से समारोह में चार चाँद लगायेंगे.
रूहानी आवाज़ से भरे जगजीत सिंह का जन्मदिवस आज, नफ़स में घोला जिन्होंने सुर का मीत
पंकज उधास गुनगुनायेंगे ग़ज़ल
कार्यक्रम के आयोजकों ने बताया कि, यह महोत्सव 25 मार्च को श्री शानमुखंडा चंद्रसेकरेंद्र सरस्वती सभागार, सिओन में होगा.
कार्यक्रम का आयोजन परफेक्ट हारमोनी प्रोडक्शंस के तत्वावधान में होगा. गजलों के साथ ही दर्शकों के मनोरंजन के लिए लाइव आर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था है.
सुरमयी शाम के पहले भाग में संगीत कार्यक्रम के अंतर्गत अनुराग और अन्वेशा प्रस्तुति देंगे. वहीं कार्यक्रम के दूसरे भाग में उधास सिंफनी आर्केस्ट्रा के साथ लोकप्रिय गजलों को गुनगुनायेंगे. वायलिन पर उनका साथ दीपक पंडित देंगे .
आशा भोसले के सामने आखिर क्यों काँपे किंग मीका
पद्मश्री से सम्मानित उधास साल 1986 में आई फिल्म ‘नाम’ के गाने ‘चिट्ठी आई है’ गाने से खासे लोकप्रिय हुए. उन्होंने फिल्मों के अलावा भी गजलें गाई हैं, जिनमें ‘आप जिनके करीब होते हैं’, ‘ आहिस्ता कीजिए बातें’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’, ‘देख के तुमको क्या होता है’ और ‘घुंघरू टूट गए’ बेहद लोकप्रिय हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS