ऑनलाइन फ़ोटोज़ डालने वालो सावधान हो जाओ. कहीं ऐसा न हो आपकी फोटो भी सेल में लग जाए. ऑनलाइन हैकिंग का शिकार एक्ट्रेस एमिली रतजकोस्व्की ने खुलासा किया है कि मॉडल्स की फोटो सेल में लगा दी जाती हैं. वह खुद साल 2015 में फोटो हैकिंग का शिकार हो चुकी हैं.
बिग ब्रदर स्टार हेलेन वुड्स ने बताया की किसी ने उनको 200 से भी ज्यादा फोटो भेजीं, ताकि वो उन पिक्चर्स को अपने डेली कॉलम में शामिल कर सकें.
हेलेन ने बताया कि उनको नहीं पता ये फोटोज कौन भेज रहा है, पर लिंक खोलने पर एमिली की न्यूड पिक्चर्स खुल रही हैं.
ये दो लोगों के बीच की प्राइवेट चैट की फ़ोटोज़ हैं, जो स्काइप से ली गई थीं.
हेलेन ने व्यक्तिगत छवियों को भेजने के लिए आदमी की क्लास लगाई. उन्होंने कहा, ‘पता नहीं चल पा रहा कि कौन है ये शख्स’.
कभी वैश्या रहीं हेलेन ने कहा, ‘’हैकिंग का शिकार बहुत से लोग हो चुके हैं लेकिन इसमें हमारी कोई गलती नहीं हैं. हम क्यों शर्मिंदा हों. हाँ, यह जरूर कहना चाहूंगी कि ये सब सही नहीं है. एक बार फोटो वायरल हो गयी मतलब हो गई, फिर अप कुछ नहीं कर सकते हैं. बस फिर हम गूगल सर्च का टॉपिक बनते हैं.
वैसे, इन सबसे दूर एमिली न्यूयॉर्क फैशन वीक और जैसन वुस की दसवीं एनिवर्सरी की पार्टी में एन्जॉय करते हुई दिखीं. एमिली यहाँ वेलवेट की ब्लैक मिडी में नज़र आईं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS