मुंबई। आयातकों तथा बैंकों की डॉलर मांग से रूपया आज अमेरिकी करेंसी के मुकाबले नौ पैसे टूटकर 66.78 पर खुला। यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र है जब रूपए में गिरावट आई। कारोबारियों के अनुसार विश्व की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत होने से भी रूपए की धारणा पर असर पड़ा। हालांकि घरेलू शेयर बाजार में अच्छी शुरूआत से रूपए में गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।
गौरतलब है कि कल के कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रूपया लगातार दूसरे दिन जबर्दस्त दवाब में रहा और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा जल्दी ब्याज दर में वृद्धि किए जाने की संभावनाओं के बीच स्थानीय मुद्रा की विनिमय दर 18 पैसे गिरकर 66.69 रूपए प्रति डॉलर पर बंद हुई।
अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 66.56 पर कमजोर खुला। दोपहर बाद के कारोबार में रूपया 66.70 रूपए तक हल्का होने के बाद अंत में 18 पैसे अथवा 0.27 प्रतिशत गिर कर 66.69 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
Facebook
Twitter
Google+
RSS