नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले आप सांसद भगवंत मान को संसद की कार्यवाही में भाग लेने से मना कर दिया गया है। यह फैसला लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने लिया है। उन्होंने कहा है कि आप सांसद मान नौ दिसंबर तक संसद की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकते हैं।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शुक्रवार को सदन को बताया कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य भगवंत मान सदन की कार्यवाही में नौ दिसंबर तक भाग नहीं लेंगे। उन्होंने सदन को सूचित किया कि इस मामले की जांच कर रही संसदीय समिति को उसके अनुरोध पर एक और विस्तार दिया गया है और समिति से नौ दिसंबर तक रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। इसलिए मान तब तक सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लेंगे।
बीजेपी सांसद किरीट सोमैया की अध्यक्षता में लिया गया फैसला
महाजन ने सदन को बताया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद किरीट सोमैया की अध्यक्षता वाली नौ सदस्यीय समिति ने एक और विस्तार दिए जाने की मांग की थी। आप नेता मान पंजाब के संगरूर से सांसद हैं। मान ने जुलाई में संसद परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी सुरक्षा को लेकर विवाद पैदा कर दिया था।
महाजन ने आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता द्वारा संसद की सुरक्षा के कथित उल्लंघन को लेकर 25 जुलाई को समिति गठित की थी। आप नेता ने 21 जुलाई को अपने आवास से संसद भवन जाने के दौरान वीडियो बनाई थी और इसे अपने फेसबुक खाते पर पोस्ट किया था।
Facebook
Twitter
Google+
RSS