नोटबंदी के खिलाफ विपक्ष ने सोमवार (28 नवंबर) को भारत बंद का ऐलान किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन पर लगाम लगाने के लिए 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे.
सभी विपक्षी दल पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ हैं और फैसले को वापस लेने की मांग कर रही है. कुछ पार्टियों ने भारत बंद में हिस्सा न लेने का फैसला किया है. लेकिन वह पार्टियाँ विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर इसे जन आक्रोश दिवस बता रही हैं.
भारत बंद पर मोदी ले चुके हैं आड़े हाथ
रविवार को पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में नोटबंदी पर बात की थी. कुशीनगर रैली में भी उन्होंने कहा ये मुद्दा उठाया. विपक्ष के भारत बंद करने पर उन्होंने कहा था कि एक तरफ हम कालेधन और भ्रष्टाचार का रास्ता बंद करने में लगे हैं और वो (विपक्ष) भारत बंद करने में लगी है.
इलाहबाद
उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नोटबंदी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. आपको बता दें की इससे पहले अखिलेश यादव आगरा में एक मंच पर, नोटबंदी की आलोचना कर चुके हैं.
अखिलेश यादव ने कहा की,
चुनाव चिन्ह के लिए तो हम चलते ही हैं साइकिल, पर इससे स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और जब 500 और 1000 के नोट बंद हों और ऊपर डीजल पेट्रोल की दिक्कत हो तो साइकिल से अच्छा क्या है?
लोग कहते हैं यूपी चुनाव आ रहे हैं तभी नोट बंद हुए, खर्च बचने के लिए कांग्रेस, भाजपा और सपा साइकिल पे चले तो प्रचार किसका हुआ?
हम भी काले धन के खिलाफ हैं लेकिन 500 और 1000 के नोट बंद करके 2000 के नोट निकालने से क्या फ़ायदा? कम समय में ज्यादा पैसा इकठ्ठा होगा!
गुलाम नबी आज़ाद
नोटबंदी पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस के जीएन आजाद बोले,
हमने भारत बंद की घोषणा नहीं करी. इससे जनता को परेशानी होगी, हम इसे जन आक्रोश दिवस बुला रहे हैं.
दरभंगा
कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (एमएल) या सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने बिहार के दरभंगा और जेहानाबाद में ट्रेन रोक कर नोटबंदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
कोलकाता
कोलकाता में भारत बंद पर निकली जन आक्रोश रैली. टीएमसी लेफ्ट के नेताओं ने निकला विरोध में जुलूस! ममता बनर्जी भी हुयीं शामिल.
Left parties 12 hour bandh call: Normal life continues in Kolkata #DeMonetisation pic.twitter.com/uvoqCI7w6t
— ANI (@ANI) November 28, 2016
तिरुवनन्तपुरम
लेफ्ट पार्टियों ने 12 घंटे भारत बंद की घोषणा करी है जिसके उपरांत तिरुवनन्तपुरम में दुकानों पर ताले दिखाई दिए!
नरेश अग्रवाल
समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने जदयू पर इनजाम लगते हुए कहा,
विपक्ष इसमें साथ आकर खड़ा है. सिर्फ जदयू ही निष्पक्ष है.
चेन्नई
चेन्नई में डीएमके के कार्यकर्ता बड़ी मात्रा में आये और भारत बंद के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
ओडिशा
यूनियन मिनिस्टर धर्मेन्द्र प्रधान ने बताया की शुरुआत में ओडिशा सरकार नोटबंदी के साथ थी लेकिन फिर भी आज भारत बंद में उसने राज्य के स्कूल और कॉलेज बंद रखवाए हैं.
पटना
पटना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में साथ आकर ‘जन आक्रोश रैली’ करी.
मुंबई
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ही मुंबई में भी नोटबंदी के विरोध में जन आक्रोश रैली निकाली.
संसद
विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने संसद भवन परिसर में गांधीजी की प्रतिमा के सामने इकठ्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया.
Opposition including DMK, CPM, Congress and RJD protesting in front of Gandhi statue in Parliament #DeMonetisation pic.twitter.com/AUF8nLj4bR
— ANI (@ANI) November 28, 2016
लखनऊ
नोटबंदी का विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की एक टुकड़ी को लखनऊ में भी जन आक्रोश रैली निकाल विरोध करते देखा गया.
Facebook
Twitter
Google+
RSS