इतने दिनों से चले आ रहे नील और रुक्मिणी के शादी के कार्यक्रम कई दिनी से चले आ रहे थे और आज वो दिन आ गया जब ये दोनों शादी के बंधन में बांध गए हैं . नील और रुक्मिणी की शादी परिजनों ने तय की थी. यह शादी उदयपुर में शाही अंदाज में की गई. शादी के लिए दुल्हन बनी रुक्मिणी ने लाल और ऑरेंज के कॉम्बिनेशन का पारंपरिक लहंगा पहना था, हाथों में मेहंदी, चूड़े और कलीरों के साथ रुक्मिणी बहुत सुंदर लग रही थीं. वहीं दूल्हा बने नील ने शादी के लिए क्रीम और मरून कॉम्बिनेशन की शेरवानीपहन रखी थी. जिसमें वे बेहद हैंडसम लग रहे थे. नील और रुक्मिणी की जोड़ी मेड फॉर ईच अदर लग रही थी. तकरीबन 500 गेस्ट शामिल हुए.
जानिये क्यों बड़े सितारे को पहननी पड़ी ‘संजू बाबा’ की उतरन
शादी के बंधन में बंधे नील और रुक्मिणी की तस्वीरें
Facebook
Twitter
Google+
RSS