कुछ दिनों पहले नील और रुक्मिणी धन कि ये जोड़ी शादी के बंधन में बंध गई. उनकी शादी उदयपुर में बड़े ही आलीशान तरीके से हुई जिसके पिक्चर्स आप सभी ने देखीं ही होंगी. अब ये शाही जोड़ा शादी करने के बाद उदयपुर से लौटकर मुंबई आ गया है. वैसे शादी के बाद तो खूबसूरती और बढ़ जाती है. तभी तो नील और रुक्मिणी साथ में कितने अच्छे लग रहें हैं. जब ये एअरपोर्ट से निकल रहें थे तो उनकी कुछ फ़ोटोज़ खींची गई.
कबीर के दोहों को गुनगुनाता ये बैंड
नील और रुक्मिणी की तस्वीरें
एयरपोर्ट पर नील के पिता नितिन मुकेश भी मौजूद थे. नील-रुक्मिणी ने फोटोज के लिए पोज भी दिए. परिजनों ने फूल मालाओं से स्वागत किया .
Facebook
Twitter
Google+
RSS