विद्या बालन एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कोई भी रोल हो सहजता के साथ निभा लेती हैं। वो जो फिल्म कर लें उसमें आप कोई एक्ट्रेस को उनकी जगह सोच ही नहीं सकते। वो कोई भी रोल कर लें बिल्कुल परफेक्ट लग जाती हैं। आज विद्या बालन की फिल्म कहानी 2 रिलीज हो रही है। कहानी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था और विद्या बालन ने कई अवार्ड भी जीते थे। विद्या बालन को लेडी आमिर खान बोला जाए तो गलत नहीं होगा। वो भी स्क्रिप्ट चुनती हैं और रोल उन्हें ध्यान में रखकर लिखती हैं। विद्या बालन बहुत चुन चुनकर फिल्में करती हैं और उन्होंने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस भी दिया। आप भी देखिए उनकी एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस। कहानी विद्या बालन की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाती है जिसके परफॉरमेंस के लिए उन्हें सालों तक याद किया जाएगा। द डर्टी पिक्चर के लिए विद्या बालन को नेशनल अवार्ड तक मिल चुका है। स्लिक स्मिता के रोल को पर्दे पर विद्या बालन जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने चिर परिचित अंदाज से हटकर विद्या बालन का इस फिल्म में अलग अवतार दिखा। भूल भूलैया में भी विद्या बालन का किरदार कुछ कम चैलेंजिंग नहीं था। इस फिल्म के बाद लोगों ने मान लिया विद्या बालन बॉलीवुड में बहुत आगे तक जाने वाली हैं और यही हुआ भी।
Facebook
Twitter
Google+
RSS