आजकल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच चल रहे ‘नारियल-अनानास’ जंग ने उत्तर प्रदेश में चुनाव की गर्मी को और बढ़ा दिया है.
उत्तर प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में बहुत सारी ऐसी चीजे हुई, जोकि राजनैतिक लिहाज से तो ठीक नहीं थीं लेकिन सोशल मीडिया के पंडितों के लिए बड़ा मसाला जरूर थी.
कल जब प्रधानमंत्री ने देवरिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए, नारियल जूस का नाम लेकर निशाना साधा तो तीर सीधे राहुल गाँधी पर लगी.
असल में कल मोदी ने कहा था कि राहुल बाबा अपनी मणिपुर की रैली में किसानों के लिए एक बड़ी घोषणा की है, कहा है कि अब वो मणिपुर से नारियल का जूस निकालेंगे और उसे लन्दन में बेचेंगे, मोदी ने आगे राहुल गाँधी पर तंज कसते हुए कहा कि भाइयो-बहनों गरीब से गरीब बच्चे को भी पता है कि नारियल का जूस नहीं होता है, जूस तो संतरा, मौसंबी, अनार का होता है राहुल जी…
मोदी ने चुटकीले अंदाज में कहा कि राहुल जी नारियल तो मणिपुर में पैदा भी नहीं होता. यहाँ पर नीबू, अनानास आदि पैदा होता है. नारियल की पैदा वार तो केरल में होती है. मोदी ने आगे कहा कि जो व्यक्ति आलू की फैक्ट्री लगा सकता है, नारियल का जूस निकाल सकता है. उससे आपको भगवान ही बचाए..
देखिये मोदी के भाषण का अंश…
#WATCH PM Modi says, "Cong has talented ppl who'll sell coconut juice in London & set up potato factories in UP. Who'll save you from them?" pic.twitter.com/qT5yeOS2Uw
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2017
असल में ये पूरा माज़रा एक अंग्रेजी अख़बार की गलती से हुआ. जिसने राहुल की रैली के खबर में नारियल जूस निकालने की बात कही थी. और हो सकता है, दूसरी गलती प्रधानमंत्री के लिए भाषण तैयार करने वाली टीम ने किया हो. जिसने मोदी को भाषण बनाते वक्त ये ध्यान न दिया हो कि खबर कितनी सही और कितनी गलत है.
वहीँ इस मुद्दे पर कांग्रेस ने अपने युवराज का बचाव किया है. कांग्रेस ने अपनी पार्टी के धुरंधरों के सोशल मीडिया खातों से कई वीडियो पोस्ट किए और मोदी पर निशाना साधा.
देखिये…कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस वीडियो में अपनी पार्टी का पक्ष कैसे रखा
मोदीजी,थोडा तो जुम्मेवार बनिये।
आपके झूठ का जूस सेंटर ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। pic.twitter.com/aNJEr0h1OT— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 1, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS