नई दिल्ली। देश की राजधानी नई दिल्ली से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक नाइजीरियन ड्रग तस्कर को पकड़ा है। पूछताछ में उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने उसके पेट से कोकीन के 90 कैप्सूल बरामद किए हैं। इस कैप्सूल में करीब डेढ़ किलो कोकीन निकली है। अभी जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक आरोपी नाइजीरियन ड्रग तस्कर 31 नवंबर को भी भारत आया था। वह दिल्ली और मुंबई का दौरा कर चुका है।
यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने आसिफ कालिया गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार
पिछले एक महीने में छह अफ्रीकी ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। ड्रग तस्करी के ज्यादातर मामलों में ये देखा गया है कि अमेरिका से आने वाली ड्रग्स को नाइजीरिया के लोगों से भारत में सप्लाई कराया जाता रहा है। दिल्ली में ड्रग तस्करी का गोरखधंधा किस कदर बढ़ता जा रहा इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पिछले 30 दिनों में तकरीबन 50 करोड़ की कोकीन दिल्ली से बरामद की है। ड्रग्स की तस्करी को बढ़ाने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल भी किया जा रहा है, जो पुलिस को उलझाए रखता है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS