देहरादून। इन दिनों उत्तराखंड में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। एक सर्वे के मुताबिक प्रदेश के 60 प्रतिशत युवा नशे की गिरफ्त में हैं। जिसके लिए ये अभियान चलाया जा रहा है। नशा मुक्त अभियान में 200 स्कूलों को जोड़ा गया है।
नशा मुक्त अभियान से जुड़े 3 लाख बच्चे
नशा मुक्त अभियान मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारक समिति के वक्ता ललित मोहन जोशी चला रहे है। उन्होंने बताया कि अभी तक 200 स्कूलों के 3 लाख बच्चों को इस अभियान से जोड़ा गया है। जिसमें सर्वे के मुताबिक प्रदेश के 60 प्रतिशत युवा नशे की गिरफ्त में है।
उन्होंने कहा कि यह रिजल्ट चौंकाने वाला है। कहा, पिछले एक हफ्ते से अल्मोड़ा में चल रहे अभियान के तहत 22 विद्यालयों के 10 हजार बच्चों को नशे की हानि से अवगत कराया गया।
पूरे सर्वे के दौरान पाया गया कि 30 साल तक के युवाओं में लगभग 60 प्रतिशत लोग किसी न किसी तरह के नशे की गिरफ्त में है। अभियान के दौरान समिति ने शिक्षकों को भी इससे अवगत कराया है। बता दें कि देश में नशे की गिरफ्त में सबसे अधिक युवा हैं। जिसमें पंजाब सबसे आगे है।
Facebook
Twitter
Google+
RSS