महेश भट्ट और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाला नवाबों के शहर लखनऊ का बाशिंदा है. इस नवाबजादे को फिलहाल यूपी एसटीएफ ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.
आखिर आलिया को क्यों मारना चाहता है ये शख्स
#UDPATE Mahesh Bhatt case: UP STF arrested Sandeep Sahu, a 27 year old man from Lucknow in Mahesh Bhatt extortion case. pic.twitter.com/a5Mx4eRSSa
— ANI (@ANI) March 2, 2017
लखनऊ के इस शख्स का नाम संदीप साहू है. एसटीएफ के मुताबिक 27 साल के संदीप ने ही फिल्ममेकर महेश भट्ट, उनकी पत्नी सोनी राजदान और बेटी आलिया भट्ट को जान से मारने की धमकी दी थी.
आलिया पर भारी पड़ने को तैयार है ये हसीना, क्या छीन लेगी इनकी जगह
मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में महेश भट्ट को फिरौती के लिए कॉल आने के बाद मामला दर्ज करवाया गया था. जानकारी के मुताबिक भट्ट परिवार से 50 लाख रुपए फिरौती में मांगी गई थी. इससे पहले उन्हें एसएमएस और वॉट्सऐप के जरिए धमकी दी गई और धमकियों को हल्के में न लेने के लिए कहा गया था.
फिलहाल एसटीएफ संदीप साहू के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटा रही है. संदीप का बयान सामने आने के बाद ही इस मामले की जड़ तक पहुंचा जा सकेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS