उत्तर प्रदेश में पांच चरण के चुनाव संपन्न हो चुके हैं. अब छठवी चरण के चुनाव के लिए सभी दिग्गज अपने-अपने प्रत्याशियों का प्रचार कर रहे हैं. वही बुधवार को चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे.
पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता से कहा
- मोदी ने कहा ह्रदय से आप सब को धन्यवाद देता हूं कि आप लोग भारी संख्या में यहाँ आये.
- उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने जिस तरह मतदान किया उससे बीजेपी की जीत साफ़ हो गयी है.
- मोदी ने कहा कि पांचो मतदानो का हिसाब सब ने निकाल लिया है. सबको पता है कि कौन जीत रहा है.
- जिन्होंने 5 साल तक उत्तर प्रदेश को लुटा है उन्हें हटाने का मन अब प्रदेश की जनता ने बना लिया है.
- मोदी ने कहा हर कोई बोनस देता है वैसे ही आप सब को अब बोनस देना है जीत का बीजेपी को. ऐसा बहुमत दी जिए जैसा आज तक कभी नहीं मिला.
People have made BJP victorious in the 5 phases that took place, you only have to give us a bonus in the 6th & 7th phase: PM in Maharajganj pic.twitter.com/abURzJsZkV
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2017
- सपा बसपा कांग्रेस सबको हटा देना है प्रदेश से इस बार.
- मोदी ने कहा यह चुनाव भाई-भतीजे वाद से मुक्त करने का चुनाव है. शांति एकता सद्भावना का चुनाव है.
विपक्ष पर बोला हमला
काम बोल रहा है या कारनामा. अखिलेश यादव की वेबसाईट खुद कह रही है कि यहाँ ज़िन्दगी बहुत छोटी है यूपी के हालत अफ्रीका के सहारा डेजर्ट जैसी है. अब क्या अखिलेश जी की बात मैं न स्वीकार करूं.
UP Govt ki website pe bataya gaya hai “life in UP is short and uncertain, in this respect UP resembles Saharan Africa”: PM in Maharajganj pic.twitter.com/eWRrOsvxl7
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2017
पीएम मोदी ने कहा हारवर्ड के जानकार नोटबंदी पर टिप्पणी कर रहे हैं कि नोटबंदी से देश बर्वाद हो गाया. लेकिन मैं बता दूं कि हारवर्ड से ज्यादा दम होता है हार्डवर्क जो जनता ने किया है.
मोदी ने जनता को नोटबंदी की योजना का समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया. वही बिजली,खनन और खरीब में वृधि को लेकर अखिलेश सरकार को घेरा.
मोदी ने अखिलेश और राहुल के गठबंधन पर हमला बोला और कहा दोनों बर्वाद करने में एक्सपर्ट हैं. मोदी ने कहा एक प्रदेश को बर्वाद करने में एक्सपर्ट है और एक देश को.
One has expertise in ruining the country, other has expertise in ruining UP. What will happen if they come together?: PM on SP-Cong alliance pic.twitter.com/fuCtj12WaF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2017
राहुल गांधी पर बोला हमला
पीएम मोदी ने कहा कांग्रेस पार्टी में एक होनहार नेता ऐसे है कि जो नारियल का जूस निकाल रहे हैं. फैक्ट्री में आलू पैदा कर रहे हैं. कांग्रेस के पास ऐसे होनहार लोग है जो लंदन में नारियल का जूस बेचेंगे.
Juice santre,nimbu ka hota hai.Nariyal ka juice hota hai kya? Nariyal Kerala mein hota hai par ye Manipur me nariyal ka juice nikalenge: PM pic.twitter.com/GFfDA3rVaD
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2017
#WATCH PM Modi says, “Cong has talented ppl who’ll sell coconut juice in London & set up potato factories in UP. Who’ll save you from them?” pic.twitter.com/qT5yeOS2Uw
— ANI UP (@ANINewsUP) March 1, 2017
Facebook
Twitter
Google+
RSS