हरदोई रैली में पीएम नरेन्द्र मोदी ने भारत माता की जय से बोलना शुरू किया. प्रधानमंत्री बोले मैं 2014 में भी हरदोई आया था लेकिन तब एक छोटे से मैदान में सभा रखी गयी थी.
आप को लगेगी गर्मी, बिना स्वेटर के भी चलेगा काम
मोदी बोले प्रथम दो चरणों में यूपी ने जो बीजेपी को समर्थन दिया उससे मैं खुश हूं और आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ.
मोदी ने यूपी की काफी तारीफ की और कहा क्या कारण है कि गरीबी जाने का नाम नहीं ले रही
- उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में न लोगों की कमी है, ना संसाधनों की, अगर कमी है तो यहाँ के सरकारों के इरादों की और उन्होंने सभी विपक्षी सरकारों के नाम लिए और कहा यूपी का विकास कैसे हो यह तो इन सरकारों ने कभी सोचा नहीं, सभी ने केवल अपनी वोट बैंक संभाली है.
- पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा सपा, बसपा, कांग्रेस से मुक्त किये बिना यह राज्य नहीं बदलेगा. मुक्त तो करना ही होगा.
- मोदी ने कहा उत्तरप्रदेश का आशीर्वाद था की गरीब माँ का बेटा पीएम बना.
- पीएम बोले उत्तरप्रदेश ने मुझे गोद लिया है और वह मेरा मायबाप है. यह बेटा मायबाप की चिंता जरुर करेगा.
- मोदी ने कहा यूपी की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य है.
- मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये, भारी बहुमत से यूपी में बीजेपी की सरकार बनाइये. वादा करता हूं आप की समस्याओं के रास्ते खोज कर दे दूंगा.
- यूपी की पुलिस व्यवस्था पर भी निशाना साधते हुए बोले, आप बताओ यहाँ पुलिस थाना होना चाहिये या सपा का कार्यालय होना चाहिये. पुलिस और न्याय में राज नेताओं की दखल बंद होनी चाहिये.
- यूपी में गुनाह रजिस्टर करने से पहले सपा के मुखिया को फ़ोन करना पड़ता है कि इस व्यक्ति को सजा दे या नहीं, अगर सपा के कार्यकर्ता फैसला करेंगे तो आप को न्याय कैसे मिलेगा. इसमें अपना पराया नहीं होना चाहिये.
- राजनीतिक हत्यायें अगर कहीं सबसे ज्यादा होती हैं तो उस प्रदेश का नाम है उत्तर प्रदेश अब यह उनका काम बोलता है या कारनामा बोलता है. अगर कोई उभरता है तो उसका पत्ता साफ़ कर दिया जाता है.
- हमारे देश में सबसे ज्यादा कही गैंगरेप की घटनाएं होती हैं तो वह है आपका यूपी.
- समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा आप तो परिवारवाद वाले हो क्या यूपी आप का परिवार नहीं है जरा बताइए.
- उत्तर प्रदेश का यह चित्र बदला जा सकता है. यूपी में गैर कानूनी हथियारों से कट्टों से 3000 लोग मरते हैं, यह कट्टों के कारोबार कौन करता है. इसका पता लगाना जरुरी है.
- अगर घुड़सवार सही हो तो घोड़ा भी सही दिशा में चलता है.
- मोदी बोले आर्म्स एक्ट की जितनी भी घटनाएं होती हैं सबसे ज्यादा यूपी में ही होती हैं.
- सजा का तो यूपी में नामो निशान नहीं है. सामान्य व्यक्ति के संकट की जिम्मेदारी सरकार की है, सरकार में बैठे लोगों में ही कमी है.
- आप के खेत से कोई कुछ चुरा ले तो उससे अनबन होती है, बालू ही क्यों न हो सब कुछ देश का ही है, हरदोई में गैर कानूनी खनन किसकी रक्षा में हो रहा है.
- मोदी बोले अगर कोई पत्रकार अगर किसी की एक ख़बर छाप दे तो उसकी जान रहेगी या नहीं इस पर भी सवाल खड़े हो जाते हैं .
- यह जो सरकार ने स्थिति बनायीं है इसको बदलना बहुत जरूरी है.
- यूपी में एक विश्वकर्मा श्रम योजना शुरू की जाएगी जिसमे छोटे-छोटे काम करने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिलेगी.
- यह हमारा हरदोई कालीन के कारीगरों की धरती है, सपा वालो ने न कोई इनके लिए योजना बनायीं न कुछ किया.
- विश्वकर्मा योजना के तहत सब छोटे काम करने वालो को आर्थिक मदद मिलेगी.
- बीजेपी की सरकार बनते ही किसानो का क़र्ज़ माफ़ कर दिया जायेगा.
- यूपी के सांसद होने के नाते मैं आप से वादा करता हूं, जीत के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानो का क़र्ज़ माफ़ कराऊंगा.
- प्रधानमंत्री बोले चौधरी चरण सिंह जब पीएम थे तब खाद के दाम कम हुए थे और उनके बाद किसी ने कुछ नहीं किया.
- मैंने डीएपी में दाम कम किया है, उसके कारण 50 किलो की बोरी में किसान को 2000 रुपये की बचत हो रही है.
- सबसे ज्यादा मुख्यमंत्रियों की चिट्ठी यूरिया की परेशानी के लिए आती थी, अब किसी भी मुख्यमंत्री की चिट्ठी नहीं आती है, हमने इस पर भी काम किया है.
नौसेना हल्के लड़ाकू विमानों से करेगी दुश्मनों का खात्मा
Facebook
Twitter
Google+
RSS