प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बाराबंकी में जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी बोले मैं बाबा लोधेस्वर महराज की इस पवित्र भूमि को प्रणाम करता हूं. इस के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषणों में कहा, “दिल्ली वाले अगर यहाँ आकर जन सैलाब देखें तो सब साफ हो जायेगा की सरकार किसकी आने वाली है.”
अब जल्द हल्का होगा आप के बच्चे का स्कूल बैग
पीएम नरेन्द्र मोदी के भाषणों के महत्वपूर्ण बिंदु
- पीएम मोदी ने कहा, मैं जहां-जहां गया सपा, बसपा और कांग्रेस के लिए नफ़रत का माहौल देखा. अखिलेश सरकार पर हमला करते हुए बोले क्या यही काम बोलता है.
- वह बोले उत्तर प्रदेश में सिर्फ़ तीन प्रतिशत पैदावार खरीदती है सरकार किसानों से.
- वह बोले यूपी के थाने नहीं सपा के कार्यालय बन गए हैं सपा वाले कहते है काल बोलता है क्या यही काम बोलता है.
- किसानों की हत्या के बारे में बोले की सरकार ने किसान फसल बीमा योजना आप के लिए शुरू की है.
- शिक्षा की बात करते हुए यूपी सरकार पर हमला करते बोले कि आप के यहाँ तो शिक्षकों की भर्ती ही नहीं होती.
- पीएम ने कहा जहां बीजेपी की सरकार है, वहां प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अच्छे से चल रहा है, अन्य राज्यों में 60 और 70 प्रतिशत बीमा हुआ है. यहाँ अखिलेश जी कुछ करना ही नहीं चाहते.
- सपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले यह कांग्रेस तो डूबी हुई नाव है यूपी को यह साथ पसंद नहीं है.
- बिजली समस्या पर बोले बीजेपी ने 13000 गाँवों को बिजली दी है. यह काम बुआ और भतीजे ने नहीं किया.
- मोदी बोले मैंने गरीबोँ का साथ लेकर अमीरों से टक्कर ले रहा हूं.
- पीएम मोदी ने कहा हमने स्वास्थ्य विभाग पर भी लगाम कसी है, बोले कि कैंसर और ह्रदय रोग की कीमती दवाईयां अब सरकारी अस्पतालों में बहुत कम दाम पर मिलेंगी.
- यूपी सरकार में सरकारी नौकरियों में हो रही गड़बड़ी पर निशाना साधते हुए मोदी बोले कि हमने अखिलेश यादव से कहा था कि अपनी सरकार में भी फोर्थ क्लास की नौकरियों के लिए इंटरव्यू को हटा दो. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं क्योकिं अगर वो ऐसा कर देते तो फिर माल कहा से आता और गड़बड़िया कैसे होती.
नौसेना हल्के लड़ाकू विमानों से करेगी दुश्मनों का खात्मा
Facebook
Twitter
Google+
RSS