जेएनयू का छात्र नजीब अहमद 23 दिनों से गायब है. दिल्ली पुलिस ने सूचना देने वालों को 2 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस बीच सीएम केजरीवाल ने मामले को लेकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की और उनसे हस्तक्षेप की अपील की.
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि इस मामले में आरोपियों के विद्यार्थी परिषद से जुड़े होने की वजह से दिल्ली पुलिस दबाव में है.
उसी सिलसिले में आज दिल्ली में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुआ. दिल्ली पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हिरासत में भी लिया जिसमे नजीब अहमद की बहन सदाफ मुशर्रफ और माँ फ़ातिमा नफ़ीस भी शामिल हैं.
नजीब अहमद की माँ के साथ बर्बरता!
नजीब अहमद की माँ, फातिमा नफीस | तस्वीर: इंडियन एक्सप्रेस
हिरासत में ली गयीं नजीब अहमद की माँ ने बीबीसी को संवाद में बताया की,
मुझे घसीट कर ले जाया गया, मेरे हाथ-पैर में दर्द है. मैं हाई ब्लड प्रेशर की मरीज़ हूँ और मेरी हालत ठीक नहीं है. मैं तो यही कह रही हूँ कि मेरा बेटा मुझे ला दो, मैं ये नहीं पूछने वाली कि वो कहां था, उसे कहां रखा गया . मैं बस उसे लेकर चली जाऊंगी.
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों में शहीद रजा ने पुलिस पर इनजाम लगते हुए कहा की पुलिस ने नजीब अहमद की माँ के साथ बर्बरता दिखाई है और बदतमीजी करी है.
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया,
नजीब की मां समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. नई दिल्ली के इस इलाक़े में धारा 144 लागू है और जो लोग जंतर-मंतर पर अनुमति लेकर प्रदर्शन करने पहुँचते हैं उन्हें भी सीधे वहीं पहुँचने की इजाज़त है. ये लोग जंतर-मंतर से इंडिया गेट जा रहे थे, जहाँ इन्हें जाने की अनुमति नहीं थी.
Facebook
Twitter
Google+
RSS