वैसे तो इस समय ज्यादातर मामले आतंकी हमलों के ज्यादा सुनने में आरहे हैं. लेकिन बिहार में एक वारदात हुई है जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच ज़ोरदार गोलीबाजी हुई है. नक्सली हमले में एक नक्सली मारा गया हैं.
एलओसी पर स्थिति गंभीर, गरजी बंदूके और आतंकी ढेर
यह वारदात बिहार के बांका जिले के आनंदपुर सहायक थाना क्षेत्र के है. आज मंगलवार यहाँ सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक खूंखार नक्सली मंटु खैरा ढेर हो गया.
ऑपरेशन ख़त्म होने के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन के दौरान बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये हैं.
नक्सली हमले का यह था पूरा प्लान
बिहार के बांका के पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली संगठन जंगल में सक्रिय है और नक्सली किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की योजना में हैं.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस जब दहीबारा जंगल में पहुंची तब नक्सलियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की है.
उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में नक्सली कमांडर मंटु खैरा मारा गया. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक एके47 और दो एसएलआर राइफल बरामद की है.
उन्होंने दावा किया कि मुठभेड़ में कई नक्सली घायल हुए हैं. पुलिस क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही है.
रंजन ने बताया कि इस मुठभेड़ में जिला पुलिस बल के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के जवान भी शामिल रहे.
आज ही पूरी जानकारी दे दीजिये कि आप के पास कितना माल है, नहीं तो…
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंटु पर दो लाख का ईनाम घोषित था. बांका, कटोरिया सहित कई थानों में उसके खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज हैं.
मंटु बेलहर थाना क्षेत्र का निवासी था. पुलिस अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Facebook
Twitter
Google+
RSS