रिलायंस जियो पिछले साल अगस्त से अपनी सेवाओं और उत्पादों को लेकर टेलिकॉम बाजार में काफी चर्चाओं में बना हुआ है. जब इस कंपनी ने अगस्त के अंत में अपनी सेवाएं लोगों को देनी शुरू कीं तो सभी का ध्यान उसकी ओर खींच गया.
इसे भी पढ़ें…जियो के छक्के छुड़ाने को वोडाफ़ोन और आइडिया मैदान में
इसी घोषणा के बाद सितंबर माह में कंपनी ने जियो ने लोगों के मुफ्त ऑफर्स के साथ अपनी सेवाओं को आधिकारिक तौर पर पेश किया. तब से यूज़र्स जियो की सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं.
हाल ही में कंपनी ने प्राइम ऑफर पेश किया है, जिसे सब्सक्राइब कर यूज़र्स को एक साल के लिए जियो की सेवा का लाभ उठा सकते हैं वो भी हर महीने मात्र एक रिचार्ज से. जिसमें कॉल से लेकर, मैसेज, एप्स और डाटा आदि सभी सुविधाएं होंगी.
अब खबर है कि जल्द ही रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4जी फीचर फोन 999 रुपए और 1,499 रुपए में लॉन्च होने वाला है.
इसे भी पढ़ें…जियो को इस कंपनी ने दिया करारा जवाब, 345 रुपये में देगा 56जीबी डेटा
इस फोन के माध्यम से यूज़र्स कम दाम में 4जी वो-एलटीई की सुविधा पा सकते हैं. यूज़र्स बेहतर कनेक्टिविटी और कॉलिंग क्वालिटी का लाभ उठाएंगे.
इसी के साथ यह भी कहा जा रहा है कि यह दोनों ही फोन अमेज़न, फ्लिप्कार्ट और जियो स्टोर्स पर उपलब्ध हो सकते हैं.
Facebook
Twitter
Google+
RSS